रायपुर पश्चिम के संत रविदास वार्ड,सरोना के युवकों को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने किया क्रिकेट सामग्री भेंट.....

रायपुर पश्चिम के संत रविदास  वार्ड,सरोना के युवकों को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने किया क्रिकेट सामग्री भेंट.....

 

 


31 दिसम्बर,शुक्रवार/रायपुर।   रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने विधानसभा के सन्त रविदास वार्ड,सरोना के खेलप्रेमी युवकों को क्रिकेट सामग्री का सेट भेंट किया। विधायक विकास उपाध्याय द्वारा लगातार विधानसभा के जरूरतमंद व्यक्तियों और समितियों को आवश्यक वस्तुएँ भेंट की जा रही हैं,इसी कड़ी में आज सरोना के युवाओं को विधायक जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से बैट,बॉल और स्टंप का सेट भेंट किया गया।
युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के उद्देश्य से क्रिकेट सामग्री का सेट भेंट किया गया। आज इस भेंट कार्यक्रम में सरोना के संदीप सोनकर,टीकम साहू,पवन सोनकर,सौरभ यादव,योग ठाकुर,जीतू यादव,नितेश सोनकर,मंगल ठाकुर को क्रिकेट सामग्री का सेट विकास उपाध्याय के प्रतिनिधियों के द्वारा भेंट किया गया।