CG:बेरला ब्लाक के पाहंदा पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को...छोटे छोटे अपराध की जानकारी दिया गया... बेरला थाना के प्रधान आरक्षक संदीप साहु के द्वारा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेरला ब्लाक व थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा में संचालित पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को छोटे-छोटे अपराध की जानकारी,गांजा, जुआ, सट्टा,नशा से संबंधित इनके दुषपरिणामों के बारे में ,साइबर क्राइम, फ्रॉड कॉल, यातायात ट्रैफिक नियम, गांव में आने वाले अनजान व्यक्ति , चोरी, महिला संबंधी अपराध ,बाल अपराध व अन्य बेसिक अपराध की जानकारियां प्रधान आरक्षक संदीप साहु द्वारा स्कूली बच्चो टीचर्स,उपस्थित सरपंच, पंच की उपस्थिति में दी गई,,,
थाना बेरला पुलिस,,प्रधान आर. संदीप साहू द्वारा लगातार गावो में जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है,, गांव में स्कूली बच्चों को अपना मों. नम्बर देकर गावो की गतिविधियों पर नजर रखते हुवे गुप्त सूचना देने जारी किए मो.नम्बर ,प्र. आर.संदीप साहू ने बताया अभी क्षेत्र में यह अभियान चलाया जा रहा है, समझाइश हेतु बाद में ऐसे असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने कार्यवाही की जाएगी,,