"सुदर्शन संस्थानम् आश्रम" में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन.....


  पूज्यपाद गुरुदेव भगवानश्री के धमतरी / रायपुर प्रवास के दौरान हम सबको दिव्य दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ l महाराज श्री के अगले साढ़े तीन वर्षों में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की उद्घोषणा से सभी भक्तों में ऊर्जा का संचार हुआ है, इसके क्रियान्वयन के लिये सभी जिलों में आदित्य वाहिनी की सेना तैयार किया जाना है l  इस नवरात्रि के पावन अवसर पर हम संकल्प लें कि महाराजश्री  से प्राप्त संदेश के अनुरूप अपने नगर / क्षेत्र को पाॅंच प्रभागों में विभक्त कर संगठनात्मक विस्तार / विभिन्न सेवा प्रकल्प मठ, मंदिर को केन्द्र बनाकर आयोजित करेंगे  l नवरात्रि पर्व में  प्रांतीय कार्यलय मे आदित्य वाहिनी आचार्य पं रूपेंद्र शास्त्री जी के सानिध्य मे नवचंडी अनुष्ठान एवं सहस्त्र आर्चन  जिसमे पीठपरिषद् आदित्य वाहिनी आनंदवाहिनी के सेवा प्रकल्प के द्वारा आयोजन हो रहा है वही पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष,  आचार्य झम्मन शास्त्री भैयाजी के आचार्यत्व में महाराजश्री के महाभियान की पूर्णता हेतु सिद्ध पीठ माँ बमलेश्वरी के धाम डोंगरगढ़ में आराधना पूजन आयोजित है l  हम सभी अपने अपने क्षेत्रों में संगठन के बैनर के साथ सेवा प्रकल्प, प्रसाद वितरण, सुंदरकांड , हनुमान चालीसा पाठ आदि के द्वारा संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाये जिससे कि महाराजश्री  के आगामी छत्तीसगढ़ प्रवास के समय प्रदेश में 21000 युवा आदित्य वाहिनी की सेना निर्माण के लक्ष्य पूर्ति को पूर्ण किया जा सके l  डोंगरगढ़ के समीप जिले के भक्त एवं शिष्यगण माँ बमलेश्वरी धाम पहुँचकर आराधना, पूजन ,सेवा प्रकल्प   में भाग लेकर जीवन को धन्य बनावें तथा संगठनात्मक सक्रियता हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करें, आचार्य पं रूपेंद्र शास्त्री जी के सानिध्य मे  हो रहे नवचंडी अनुष्ठान एवं ललिता सहस्त्र- आर्चन आराधना, पूजन में पंचमी के दिन आदित्य वाहिनी के अजय सिंह प्रांतीय सयोजक जिला रायपुर प्रमुख आयुष शर्मा जी विवेक पाठक जी गौरव अग्रवाल जी सम्मिलित हुए पूजन पूर्व संगोष्ठी आनंद वाहिनी की राष्ट्रीय महामंत्रीएवं प्रदेश प्रमुख श्रीमती सीमा तिवारी के नेतृत्व मे आदित्य वाहिनी संगोष्ठी जिसमे गुरुदेव भगवन के प्रकल्प पर विचार रखा गया की हमारे छत्तीसगढ़ मे ग्रामीण अंचल धरातल मे गुरु जी के संदेशो को बताये एक रुपया एक घंटा प्रतिदिन एक परिवार से शुरुआत करें गॉव मे मंदिर मे हनुमान चालीसा नितिनिधि नीतिचालीसा नीति सावित्री ग्रन्थ का पठन हो