अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जनाब इमरान प्रतापगढी साहब का यौमे पैदाइस जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।
National President of Minority Congress and Rajya Sabha Birthday of MP Mr. Imran Pratapgarhi Saheb Birthday was celebrated as Goodwill Day.




अम्बिकापुर। सभी कांग्रेस जन के पदाधिकारियों ने तकिया मज़ार शरीफ़ अंबिकापुर में चादर, शिरनी का फातिहा किया गया जनाब इमरान प्रतापगढी साहब की लंबी उम्र की दुआ माँगी तथा उनके द्वारा संसद से लेकर विभिन्न मोर्चों पर आपसी सद्भाव के लिए काम करने पर उनके कामों को और आगे बढ़ाने का दुआ किया गया।इसके साथ ही वतन और प्रदेश में अमन-शांति, ख़ुशहाली की दुआ किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष जनाब अमीन मेमन साहब जी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग सद्भाव के लिए काम कर रही है।
कार्यक्रम में - छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इरफान सिद्दीकी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी,नसीम अंसारी, मो शरीफ,साबिर अंसारी, इक़बाल अंसारी,परवेज़ अंसारी,ताज मोहम्मद, मजार के मौलाना साहब आदि सभी लोग शामिल हुए।