धमतरी कलेक्टर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर की समीक्षा..

धमतरी कलेक्टर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर की समीक्षा..

धमतरी, 05 सितम्बर 2021/ कलेक्टर श्री पीएस एल्मा ने नगरी क्षेत्र के प्रवास के दौरान निर्माण विभाग के अधिकारियों की संक्षिप्त एवं अनौचपारिक बैठक लेकर जिले में निर्माणाधीन विभिन्न मार्गों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कि जिले में सड़क निर्माण के लंबित कार्य पुनः शुरू हो गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सहायता मुहैया कराए जाने के बाद अब सभी निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करें। कलेक्टर ने एडीबी अंतर्गत बनाए जा रहे धमतरी-भखारा-रायपुर मार्ग के निर्माण के संबंध में कार्यपालन अभियंता श्रीमती अर्चना चौरपगार को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्य में बारिश के दौरान ऐसे कार्यों को निष्पादित करें, जिनसे अनावश्यक विलम्ब ना हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर्फ ऐसे कामों को ही लंबित रखें, जिनका बारिश के दौरान किया जाना संभव नहीं है, शेष कार्यों को जारी रखने से काम निर्धारित समयावधि में पूर्ण होने की संभावना रहती है इसलिए सभी प्रकार की कार्रवाइयां अविलम्ब पूर्ण करें। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन सड़क निर्माण का लंबित कार्य अब दु्रतगति से निर्बाध ढंग से चल रहा है, उसी तर्ज पर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं। बैठक के दौरान राम वनगमन पथ की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अनुराधा दुबे, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।