फ्रोलिक होटल अंबिकापुर में क्लब वैकेशन के तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य माननीय लक्ष्मी गुप्ता जी
Honorable Lakshmi Gupta, member of Telghani Development Board, participated in the Holi Milan ceremony organized by Club Vacations at Frolic Hotel Ambikapur.




अंबिकापुर - आज फ्रोलिक होटल अंबिकापुर में क्लब वैकेशन की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय लक्ष्मी गुप्ता जी ने शामिल सभी को सुरक्षित होली मनाने की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ शासन तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य माननीय श्री लक्ष्मी गुप्ता जी।
एंव एकता सद्भावना और प्रेम के पर्व होली के अवसर पर सभी को शुभ चेतन्य दिए जिसके साथ साथ सभी अतिथि गणों के साथ प्रेम भाव से होली के रंगों से आपस में प्यार बांट अशेष शुभकामनाएं दिए।उक्त कार्यक्रम में माननीय लक्ष्मी गुप्ता जी के साथ केंद्रीय जेल के अंबिकापुर के संदर्शक निखिल गुप्ता जी, निज सचिव शुभम ठाकुर जी, किसान मित्र व्यापारी संग के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता जी, महामंत्री बलराम सोनी जी सचिव आरिफ खान जी तथा अन्य टीम उपस्थित रहे।