आप नेता नरेन्द्र भवानी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सामाजिक लीडर बैठक पर कहा समय हैं सब कोई एक होने का अच्छी राजनीति को मौका देने का - नरेन्द्र भवानी




आप नेता नरेन्द्र भवानी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सामाजिक लीडर बैठक पर कहा समय हैं सब कोई एक होने का अच्छी राजनीति को मौका देने का - नरेन्द्र भवानी
सामाजिक लीडर बैठक पर भवानी ने कहा सब एक हो जाओ,उठ जाओ, जाग जाओ,ध्येय की प्राप्ति तक रुको मत,क्यूंकि बली बकरो की दी जाती हैं शेर की नहीं - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने बताया की आज उक्त गांव मे सामाजिक लीडर्स की बैठक आयोजित थी बतौर मुख्यअथिति बैठक मे शामिल हुवा एवं सभी साथियों को एक होकर रहने एवं अच्छी राजनीति को मौका देने का अपील कर एक मौका केजरीवाल को भी कहकर सभी लीडर को कहा की समय आगया हैं उठने का, जागने का और ध्येय की प्राप्ति करने का, क्यूंकि बली बकरो की दी जाती हैं शेरो की नहीं,समय हैं एक जुट होकर शेर बनने का समय हैं लोकतंत्र मे राजनीति मे हिस्सेदारी निभाने का समय हैं बड़े बदलाव का !
वही भवानी ने बैठक मे सभी लीडर को कहा की बदलाव का यह सोच एक जुट होने का यह नारा आप सभी घर घर लोगो को बताएं और बड़े बदलाव को सभी एक होकर लाये क्यूंकि अब समय हमारे अधिकारो का अच्छे स्कुल का हैं, अच्छे अस्पतालो का हैं, अच्छे कानून व्यवस्था का हैं, अच्छे सड़क, बिजली, पानी सुविधाओं का हैं जो आज तक दोनों ही पार्टी आम जनता को देने मे असमर्थ रही हैं समय एक मौका केजरीवाल को देने का हैं !