CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ के कई जिलें हुए पानी-पानी, राजधानी समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट....
प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते कल से झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार शाम को शुरू हुई बारिश के बाद से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन रात भर से जारी बारिश के बाद राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर समेत कई जिलों में जलभराव हो गया है।
प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के दूसरे अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जारी किया है।
रायपुर समेत कई जिलों में रात भर से बारिश हो रही है। गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने 3 जिलों गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर और कोरबा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राजधानी समेत 9 जिलों के यलो अलर्ट है।
प्रदेश में उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग और दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है। इसलिए इन दोनों संभागों से लगे जिलों में अलर्ट रहने की जरूरत है। इन जगहों में बाढ़, निचले इलाकों में जलभराव और खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका मौसम विभाग ने जताई है।