कोलेंग क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंडागढ़ का काचीररास पारा के 140 घर के लोगो को नहीं मिला अब तक पहुँच मार्ग की सुविधा निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

कोलेंग क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंडागढ़ का काचीररास पारा के 140 घर के लोगो को नहीं मिला अब तक पहुँच मार्ग की सुविधा निंदनीय - नरेन्द्र भवानी
कोलेंग क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंडागढ़ का काचीररास पारा के 140 घर के लोगो को नहीं मिला अब तक पहुँच मार्ग की सुविधा निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

कोलेंग क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंडागढ़ का काचीररास पारा के 140 घर के लोगो को नहीं मिला अब तक पहुँच मार्ग की सुविधा निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

काचीररास पारा के सैकड़ो ग्रामीणों के साथ जिला प्राशान को ज्ञापन देकर पहुँच मार्ग की समस्या का समाधान हेतु किये थे निवेदन बावजूद जिला प्राशासन कर रही अनदेखी निंदनीय सड़क सुविधा आम जनता का मौलिक अधिकार - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी कोलेंग क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंडागढ़ का काचीररास पारा के 140 घर के लोग  सडक पहुँच मार्ग की समस्या से है परेशान बेहद हाल है बुरा राशन लेने से लेकर हर दैनिक वस्तुओ को लाने लेजाने हेतु होती है बड़ी परेशानी इलाज के सम्बन्ध मे कहे तो अगर एम्बुलेंस की पड़ जाए जरूरत तो लोगो को यह सुविधा भी नहीं मिल पायेगा समस्या से अवगत कराते हुवे सैकड़ो ग्रामीणों के साथ जिला प्राशासन को समस्या से अवगत कराये ज्ञापन देकर समाधान का निवेदन किये बावजूद किसी के कांन मे जुँ तक नहीं रेंगी बेहद निंदनीय विषय है लोगो को समस्या मे छोड़कर अपना मस्त रहना !

वही भवानी ने काहा है की वर्ष 2021-2022 मे कोलेंग मेन मार्ग पर मावलीगुड़ी से काचीररास पारा तक सड़क निर्माण एवं पुल निर्माण हेतु राशि आई काम आया पर आजतक जिम्मेदार ने काम तो किया ही नहीं इसकी भी जांच हेतु हमने आवेदन दिया बावजूद सब ठन्डे बस्ते मे पता नहीं क्यूँ कांग्रेस की सरकार मे सुनवाई नहीं होती समझ से परे है !

दौरे पे गए मुख्यरुप से यह साथी उपस्थित रहे - नरेन्द्र भवानी, तरुण सेन, मोहसिन खान, जय दास, सुंदर कश्यप, रमेश कुंजाम एवं आदि !