माननीय श्री अमरजीत भगत जी मंत्री छ0ग0 शासन के द्वारा सीतापुर में आयोजीत होली मिलन समारोह में शामिल रहे लुण्ड्रा विधानसभा के वरिष्ट नेतागण
Senior leaders of Lundra Vidhansabha participated in the Holi Milan ceremony organized in Sitapur by Honorable Mr. Amarjit Bhagat, Minister of Chhattisgarh.




अम्बिकापुर - माननीय श्री अमरजीत भगत जी मंत्री छ0ग0 शासन के द्वारा आज सीतापुर में आयोजीत होली मिलन समारोह में लुण्ड्रा विधानसभा के लोकप्रिय एवम वरिष्ट नेता माननीय हलीम फिरदौशी जी महामंत्री किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़ तथा वीरेंद्र सिंह जी समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब एवम फकरू खान जी महामंत्री किसान कांग्रेस लुण्ड्रा एवम अरबाज खान जी जिला मीडिया प्रभारी एनएसयूआई सरगुजा जी के साथ सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे कर आपस में प्रेम सौहाद्र के त्योहार होली महापर्व के अवशर पर प्रदेश वाशिवों की ओर सभी को बधाइयां व शुभकामनाएं दी...