हनुमान जन्मोत्सव में घुड़देवा से निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा,जिवंत झाँकी सहित अनेक चीज़े रहेगी झाँकी का हिस्सा,पढ़े पूरी जानकारी.....




नयाभारत कोरबा हनुमान जन्मोत्सव में हिंदू क्रांति सेना द्वारा 06 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।
आयोजक समिति नें बताया की हिंदू नववर्ष,रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में घुड़देवा क्लब से हनुमान चौक बाँकीमोगरा तक भव्य पद शोभायात्रा दोपहर 02 बजे हिन्दू क्रांति सेना द्वारा निकाली जायेगी, इस भव्य शोभायात्रा में अनेक आकर्षण के केंद्र रहेंगे जिनमें जिवंत झाँकी सहित कई चीजे शामिल हैं,आयोजक समिति नें आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की हैं।