CGBEMETARA:साजा सरपंच संघ अध्यक्ष जलेश्वर सिंह राजपूत के नेतृत्व में...विभिन्न समस्या को लेकर बेमेतरा कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात किये

CGBEMETARA:साजा सरपंच संघ अध्यक्ष जलेश्वर सिंह राजपूत के नेतृत्व में...विभिन्न समस्या को लेकर बेमेतरा कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात किये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):जिला मुख्यालय बेमेतरा में सरपंच संघ साजा के अध्यक्ष जलेश्वर सिंह राजपूत के नेतृत्व में सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल विभिन्न समस्या को लेकर जिला कलेक्टर एवम् दंडाधिकारी से सौजन्य मुलाकात किया , साजा ब्लॉक के अंतर्गत हो रहे हैं विकास कार्यों की चर्चा कर, विभागीय परेशानी एवम् मनरेगा के तहत होने वाले विकाश को लेकर चर्चा किए जिसमें पूर्व की भांति होने वाली मनरेगा के तहत धरसा निर्माण में होने वाले मिट्टी मुरूम 60-40 रेसो को पुनः बहाल करने की मांग किया है,15 वे वित्त के अंतर्गत होने वाली राशि भुगतान की समस्या एवम्  15 वे वित के अंतर्गत पंचायतो में खुले हुए खाते को बेमेतरा कोटक महिन्द्रा से स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय साजा में स्थानांतरित करने का मांग किया है 

उक्त अवसर पर सरपंच ईश्वर वर्मा सविता महेंद्र साहू युवराज साहू, जिवेश वर्मा, घनश्याम वर्मा डोमार दास रामजी साहू राजेन्द्र वर्मा चिंता वर्मा  धनसाय वर्मा विनोद पटेल चंद्रकुमार जंघेल राजेश साहू तोरण चंद्राकर जेढू साहू चंदन वर्मा गोपेश्वर पटेल राजेन्द्र साहू संतोष कुमार गन्धर्व रज्जू पटेल रोहित साहू हीरा साहू लाला राम वर्मा बल्लू साहू सरपंच गोडमरा समस्त साजा ब्लाक के सरपंच उपस्थित थे