CG विधानसभा BIG ब्रेकिंग: सदन में मंत्री रविंद्र चौबे का ऐलान... चीफ इंजीनियर विधायक के साथ जाकर करेंगे इसकी जांच.... 'किसी को बख्शा नहीं जायेगा'... बीज निगम द्वारा ब्लैक लिस्टेड फ़र्म को भुगतान.... अध्यक्ष महंत ने किया जांच का ऐलान.....

Assembly Breaking matter investigated announced Minister Ravindra Choubey Chief Engineer

CG विधानसभा BIG ब्रेकिंग: सदन में मंत्री रविंद्र चौबे का ऐलान... चीफ इंजीनियर विधायक के साथ जाकर करेंगे इसकी जांच.... 'किसी को बख्शा नहीं जायेगा'... बीज निगम द्वारा ब्लैक लिस्टेड फ़र्म को भुगतान.... अध्यक्ष महंत ने किया जांच का ऐलान.....

..

Raipur news: हाईब्रिड धान और हाईब्रिड मक्का बीज (Hybrid Paddy and Hybrid Maize Seeds) के मामले में डीएनए टेस्ट के बगैर सामग्री प्रदान करने वाली कंपनी त्रिमूर्ति प्लांट साइंस (Trimurti Plant Science) को भुगतान किए जाने के मसले पर विधानसभा (Assembly) में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) के सवाल पर मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) ने गड़बड़ी को सदन में स्वीकार लिया। 

 

भुगतान बीज निगम ने किया है। हालाँकि मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सही है कि भुगतना नहीं होना था। लेकिन फिर भी पूरा भुगतान नहीं हुआ है। मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) ने कहा किसानों के मुद्दे पर कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आप जाँच की बात कह रहे हैं, मुझे जाँच स्वीकार है, जो दोषी होगा कार्यवाही करेंगे। 

 

इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत (Speaker of the Assembly Dr Mahant) ने सदन में घोषणा की बीज निगम द्वारा ब्लैक लिस्टेड फर्म को भुगतान किए जाने के मसले पर विधानसभा समिति से जाँच कराए जाने की घोषणा करता हूँ। रायपुर-बलौदाबाजार जिले में सिंचाई निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर आज सदन में सवाल उठा। अनिता शर्मा ने सवाल उठाया कि उनके क्षेत्र में कई सिंचाई परियोजना है, जहां काफी घटिया स्तर का निर्माण हो रहा है। 

 

उन्होंने इस मामले में विस्तृत जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस मामले में शिकायत भी की थी। विधानसभा अध्यक्ष महंत (Speaker of the Assembly Dr Mahant) ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए आप लिखित शिकायत दे दें, मामले की जांच करा लेंगे। विधायक ने सिंचाई योजना के संदर्भ पूछे सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि 75 निर्माण कार्य हुए हैं। 

 

जवाब में मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि जिस शिंचाई परियोजना की बात विधायक कह रही है, उसमें 5 शिकायतें आयी है, जिसकी जांच भी हुई है। मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) ने कहा कि विधायक महोदया के साथ हम अपने चीफ इंजीनियर को भेजेंगे, पूरे मामले की विस्तृत जांच करा देंगे। किसी को नहीं बख्शा जायेगा, किसी को नहीं छोड़ेंगे।

 

मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) ने कहा कि चाहे कोई भी हो, अगर गड़बड़ी हुई है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी, पूरी जांच करा लेंगे। मंत्री चौबे (Minister Ravindra Choubey) ने सदन में विधायक अनिता शर्मा को आश्वस्त किया कि अगर दोबारा से विधायक जांच की मांग कर रही है, विभाग के चीफ इंजीनियर को उनके साथ भेजकर पूरी जांच का देंगे।