CG BEMETARA:नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाकर साथ दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार..बेरला ब्लाक के पुलिस चौकी कंडरका रंजित प्रताप सिंह एवं स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपृहता बालिका का तत्काल पतासाजी किये और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल दाखिल किये ...पुलिस को मिली बड़ी सफलता




संजू जैन:7000885784
बेरला :बेमेतरा जिले में अपराध कम होने का नाम ही नही ले रहा है विगत दिनों से लूट पाट,दुष्कर्म,हत्या जैसे घटनाएं घट रहे है बेमेतरा पुलिस कार्यवाही भी तत्काल कर रहे है आरोपी को भी गिरफ्तार कर रहे है
ऐसा ही एक मामला बेरला क्षेत्र कंडरका चौकी का है जहां दिनांक 20.03.2022 को प्रार्थी चौकी हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 18.03.2022 के रात्री में बहला फुसलाकर इसके वैध संरक्षण से बिना अनुमति के भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी कंडरका में अपराध क्रमांक 108 / 2022 धारा 363 भादवि पंजीबध्द कर प्रकरण के
संबंध में वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल , एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपृहता बालिका की पतासाजी विभिन्न स्थानों में किया गया जो मामला दर्ज होने के ठीक अगले दिन दिनांक 21.03.2022 को मुखबीर सुचना पर अपृहता बालिका को ग्राम कोसपातर बारगांव थाना बेरला में मिलऊ निषाद पिता पुरउ निषाद उम्र 25 वर्ष के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया पुछताछ पर पीडिता बालिका द्वारा अपने कथन में आरोपी मिलऊ निषाद द्वारा करीबन 02 से 03 माह से पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा बाद घटना दिनांक को पीडिता को उसके घर से भगा ले जाकर अपने घर अंदर छुपाकर रखकर शारीरिक संबंध बनाया जिस पर प्रकरण में धारा 366 क 376 , 376 ( 2 ) ( N ) भादवि 5 ( ठ ) .6 पाक्सो एक्ट जोडी गई आरोपी मिलऊ निषाद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री आरपी सिंह ,प्रधान आरक्षक 427 भुषण ठाकुर ,आरक्षक 94 संजय पाटिल आरक्षक 411 गौतम ठाकुर आरक्षक 117 प्रदीप कौशल एवं अन्य चौकी कंडरका स्टाफ का सराहनिय भुमिका रही