HDFC Bank :एचडीएफसी बैंक में सभी खाते बंद करें... सरकार के इस विभाग ने अपने कर्मचारियों को यह आदेश क्यों दिया? जानिए क्या है पूरी वजह...
HDFC Bank :Close all accounts in HDFC Bank... Why did this department of the government give this order to its employees? Know what is the whole reason... HDFC Bank :एचडीएफसी बैंक में सभी खाते बंद करें... सरकार के इस विभाग ने अपने कर्मचारियों को यह आदेश क्यों दिया? जानिए क्या है पूरी वजह...




HDFC Bank :
पंजाब सरकार (Punjab Government) के जल संसाधन विभाग (Water Resource Department) ने अपने कर्मचारियों को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में सभी खाते बंद कराने का आदेश किया है। यह पूरा मामला माइनिंग कॉन्ट्रैक्टरों से जुड़ा है। इन माइनिंग कॉन्ट्रैक्टरों को बैंक गारंटी (Bank Guarantee) जारी की गई थी। (HDFC Bank)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अपनी सर्विस के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. लेकिन पंजाब सरकार (Punjab Government) के जल संसाधन विभाग ने कर्मचारियों से एचडीएफसी में खाता खुलवाने से मना कर दिया है. इतना ही नहीं जिनका एचडीएफसी में पहले से खाता है उनसे भी इसे बंद कराने की बात कही गई है. आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसा क्या मामला है जो पंजाब सरकार को यह कदम उठाना पड़ रहा है. (HDFC Bank)
22 अगस्त को जारी किया गया आदेश :
दरअसल, सरकार के जल संसाधन विभाग को कुछ खनन से जुड़े ठेकेदारों (Mining Contractors) के कारण कर्मचारियों को यह आदेश देना पड़ा. उन्हें बैंक गारंटी जारी की गई थी. राज्य सरकार के कर्मचारियों को यह आदेश 22 अगस्त 2022 (सोमवार) को जारी किया गया है. प्रधान सचिव ने आदेश देते हुए बताया कि कुछ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और जिला खनन अधिकारियों को एक अहम बात की जानकारी मिली है. (HDFC Bank)
अपनी पसंद के दूसरे बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवा लें :
ऐसे कर्मचारी जिनका सैलरी अकाउंट एचडीएफसी में है, उनसे इस अकाउंट को बंद कराने की अपील की गई है. कर्मचारियों से यह भी कहा गया कि वे अपनी पसंद के किसी दूसरे बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवा लें. जल संसाधन विभाग की तरफ से सभी चीफ इंजीनियर्स, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर्स, सिप्रिंटेंडिंग इंजीनियर्स को यह आदेश दिया गया है. (HDFC Bank)
इसलिए लिया गया यह फैसला :
प्रधान सचिव की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि एचडीएफसी बैंक ने कुछ माइनिंग कॉन्ट्रैक्टर्स को बैंक गारंटी जारी की थी. इन ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार को भुगतान करने में डिफॉल्ट किया है. विभाग से जुड़े अधिकारी जब बैंक गारंटी को भुनाने पहुंचे तो बैंक ने बिना किसी कारण के ऐसा करने से इंकार कर दिया. इसी आधार पर यह फैसला लिया गया है कि अब एचडीएफसी बैंक में कोई अकाउंट नहीं रखा जाएगा. (HDFC Bank)