Yatra Online IPO : IPO से पैसा बनाने का मौका, इस दिन आ रहा है यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ जान लें कितना पैसा लगाना होगा...

Yatra Online IPO: Opportunity to make money from IPO, Yatra Online IPO is coming on this day, know how much money will have to be invested... Yatra Online IPO : IPO से पैसा बनाने का मौका, इस दिन आ रहा है यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ जान लें कितना पैसा लगाना होगा...

Yatra Online IPO : IPO से पैसा बनाने का मौका, इस दिन आ रहा है यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ जान लें कितना पैसा लगाना होगा...
Yatra Online IPO : IPO से पैसा बनाने का मौका, इस दिन आ रहा है यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ जान लें कितना पैसा लगाना होगा...

Yatra Online IPO :

 

नया भारत डेस्क : सफर से संबंधित ऑनलाइन बुकिंग सुविधाएं देने वाली ट्रेवलटेक स्टार्टअप कंपनी यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) का आईपीओ आने वाला है। कंपनी ने अपने आईपीओ में एक रुपये के एक शेयर के लिए 135-142 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड (Yatra IPO Price Band) तय किया है। इस आईपीओ में आप आगामी शुक्रवार मतलब 15 सितंबर से बोली लगा सकते हैं। (Yatra Online IPO)

कम से कम कितना करना होगा निवेश

यात्रा ऑनलाइन के इस आईपीओ में कम से कम 105 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। मतलक कि एक लॉट के लिए कम से कम 14,910 रुपये का निवेश करना होगा। दरअसल, इस आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना 602 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी जारी करने की है। इसके अलावा कंपनी के प्रोमोटरों और मौजूदा शेयरधारक भी 1.218 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फोर सेल (OFS) तरीके से की जाएगी। यदि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो इस इश्यू का आकार 775 करोड़ रुपये का है। (Yatra Online IPO)

राइट इश्यू से भी जुटाए हैं पैसे

आईपीओ लाने के पहले कंपनी ने राइट्स इश्यू जारी कर 62.01 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस दौरान कंपनी के प्रवर्तक टीएचसीएल को एक रुपये अंकित मूल्य वाले 2,62,7,697 इक्विटी शेयर जारी किए थे। यात्रा ऑनलाइन सार्वजनिक निर्गम से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण, प्रौद्योगिकी अनुकूलन और वृद्धि योजनाओं पर करेगी। (Yatra Online IPO)

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

कंपनी का कहना है कि आईपीओ से जुटाए गए पैसों में से 150 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट, एक्विजिशन और इनआर्गेनिक ग्रोथ के लिए करेगी। इसके अलावा टेक्नोलॉजी, और अन्य आर्गेनिक ग्रोथ इनिशिएटिव में भी कुछ राशि का इस्तेमाल किया जाएगा। शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कारपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यात्रा ऑनलाइन के प्रोमोटर टीएचसीएल के पास कंपी में 88.91 फीसदी और एशिश कंसोलिडेटेड डीएमसी पीटीई लिमिटेड की हिस्सेदारी 9.68 फीसदी की है। इसी के साथ कुछ और कंपनियों की भी इसमें हिस्सेदारी है। (Yatra Online IPO)

बाजार में क्या है स्थिति

कंपनी का दावा है कि वह कारपोरेट क्लाइंट‌्स की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कारपोरेट ट्रेवल सर्विस प्रोवाइडर है। ग्रॉस बुकिं रेवेन्यू और ऑपरेटिंग रेवेन्यू के हिसाब से भी यह देश की तीसरी बड़ी ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी है। (Yatra Online IPO)