New KTM Duke 390 : 4,499 रुपये में ले जाये KTM की धांसू बाइक 390 ड्यूक, दमदार इंजन के साथ मिलेगी एडवांस फीचर्स, जाने कीमत...
New KTM Duke 390: Take KTM's cool bike 390 Duke for Rs 4,499, you will get advanced features along with a powerful engine, know the price... New KTM Duke 390 : 4,499 रुपये में ले जाये KTM की धांसू बाइक 390 ड्यूक, दमदार इंजन के साथ मिलेगी एडवांस फीचर्स, जाने कीमत...




New KTM Duke 390 :
नया भारत डेस्क : प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने भारत के मार्केट में अपनी नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्होंने इस मॉडल की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है उपभोक्ता कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट और केटीएम डीलरशिप पर जाकर 4499 से बुकिंग कर सकते हैं. गाड़ी की डिलीवरी भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि केटीएम की गाड़ियों को लेकर भारत के यूथ में काफी क्रेज देखने को मिलता है. (New KTM Duke 390)
New KTM Duke 390 मॉडल का इंजन
नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल के इंजन की बात करें तो कंपनी के तरफ से इसमें 399 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन जबरदस्त पावर जेनरेट कर सकता है माना जा रहा है कि यह 44.25 बीएचपी की पावर और 39 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है. इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा बाइक में क्विकशिफ्टर और स्लिपर क्लच दिया गया है. (New KTM Duke 390)
New KTM Duke 390 मॉडल का आधुनिक फीचर
नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल में कई सारे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि कॉल एंड म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी, 5 इंच का टीएफटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
New KTM Duke 390 मॉडल का दो कलर ऑप्शन
नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल को दो कलर ऑप्शन के साथ उपभोक्ता के सामने पेश किया गया है जिसमें पहला कलर ऑप्शन अटलांटिक ब्लू का है. दूसरा इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज मेटैलिक है.
New KTM Duke 390 के अन्य फीचर्स
नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल की सीट ऊंचाई की बात करें तो यह 820 एमएम है. जो कि विकल्प के साथ आता है. इसके अलावा एयरबॉक्स, 17 इंच का एलॉय रैप्ड, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, चौड़ी एलईडी हेडलाइट, बूमरैंग आकर का डीआरएल, स्प्लिट सीट सेटअप, टैंक पुराने के मुकाबले अधिक मस्कुलर दिखाई पड़ता है. (New KTM Duke 390)
New KTM Duke 390 मॉडल का प्राइस
नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल के प्राइस की बात करें तो कंपनी ने इस मॉडल की एक्स शोरूम की कीमत 3.11 लाख रूपये रखा है.