Small Savings Schemes : केंद्र सरकार ने आम निवेशकों को दिया बड़ा तोहफा! इस सरकारी स्कीम में मिलेगा अब अधिक रिटर्न, लगातार पांचवी तिमाही बढ़ी ब्याज दर जाने डिटेल...
Small Savings Schemes: Central Government gave a big gift to common investors! Now you will get more returns in this government scheme, interest rate increased for the fifth consecutive quarter, know the details... Small Savings Schemes : केंद्र सरकार ने आम निवेशकों को दिया बड़ा तोहफा! इस सरकारी स्कीम में मिलेगा अब अधिक रिटर्न, लगातार पांचवी तिमाही बढ़ी ब्याज दर जाने डिटेल...




Small Savings Schemes :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार ने आम निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। लगातार पांचवी तिमाही सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। अगली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023 के लिए इनकी दरों में 20 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। 29 सितंबर को वित्त मंत्रालय ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की थी। (Small Savings Schemes)
इस अधिसूचना के मुताबिक पांच साल की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज की दरें 6.5 फीसदी से बढ़कर 6.7 फीसदी कर दी गई हैं। दूसरी छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इन पर वही ब्याज दर है जो जुलाई-सितंबर 2023 में है। वित्त मंत्रालय ने लगातार नौ तिमाहियों तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया था और फिर अक्टूबर-दिसंबर 2022 में छोटी बचत योजनाओं पर लगातार ब्याज बढ़ाना शुरू किया। (Small Savings Schemes)
अब कितनी हैं सभी Small Savings Schemes की ब्याज दरें
स्मॉल सेविंग्स स्कीम अक्टूबर-दिसंबर के लिए ब्याज दर जुलाई-सितंबर के लिए ब्याज दर
सेविंग्स डिपॉजिट 4.0% 4.0%
1-साल के लिए जमा 6.9% 6.9%
2-साल के लिए जमा 7.0% 7.0%
3- साल के लिए जमा 7.0% 7.0%
5-साल के लिए जमा 7.5% 7.5%
5-साल की RD 6.7% 6.5%
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम 8.2% 8.2%
मंथली इनकम अकाउंट 7.4% 7.4%
NSC (नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट) 7.7% 7.7%
PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) 7.1% 7.1%
KVP (किसान विकास पत्र) 7.5% (115 महीने) 7.5% (115 महीने)
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम 8.0% 8.0% (Small Savings Schemes)
इस तरह से तय होती है ब्याज दरें
छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें सरकार तय करती है। यह कितना होगा, इसका फैसला सरकारी सिक्योरिटीज की मार्केट यील्ड के आधार पर तय होता है। इस प्रकार जब गवर्नमेंट सिक्योरिटीज पर मार्केट यील्ड्स बढ़ता या गिरता है तो सरकार के फॉर्मूले के हिसाब से उसी हिसाब से छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में भी इजाफा या कमी की जाती है। दिसंबर 2023 तिमाही के लिए जून-अगस्त रिफरेंस पीरियड है यानी इस पीरियड के दौरान सिक्योरिटीज पर मार्केट यील्ड्स में उतार-चढ़ाव पर दिसंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें तय की गई हैं। (Small Savings Schemes)