Life Certificate: पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब ये है लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का सबसे नया तरीका, यहाँ देखे पूरी डिटेल...
Life Certificate: Great news for pensioners! Now this is the newest way to submit life certificate, see complete details here... Life Certificate: पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब ये है लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का सबसे नया तरीका, यहाँ देखे पूरी डिटेल...




Life Certificate :
नया भारत डेस्क : देशभर के करोड़ों पेंशनर्स को हर साल अक्टूबर और नवंबर महीने में अपना जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. ऐसा न करने पर उनकी पेंशन रोक दी जाती है और जमा करने पर ही बहाल होती है. सुपर सीनियर यानी 80 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन अपना जीवन प्रमाण पत्र 1 अक्टूबर से जमा कर सकते हैं. जबकि 60 साल से अधिक उम्र के पेंशनर्स के लिए यह प्रोसेस 1 नवंबर 2023 से शुरू होगी. (Life Certificate)
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के पीछे का कारण यह है कि इससे पुष्टि हो सके कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं. सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर (DoPPW) ने फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया है. 25 सितंबर 2023 को जारी नोटिफिकेशन में DoPPW ने कई बैंकों से फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का इस्तेमाल करने को कहा है. (Life Certificate)
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा अभियान
गौरतलब है कि देशभर में केंद्र सरकार के करीब 69.76 लाख पेंशनर्स हैं. पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए, DoPPW 1 से 30 नवंबर 2023 तक एक पूरे देश में इसे शुरू करने जा रहा है. इसके माध्यम से 100 शहरों में 50 लाख से अधिक पेंशन धारकों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. सरकार इस अभियान के माध्यम से पेंशनभोगियों को आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रही है. (Life Certificate)
फेस ऑथेंटिकेशन से कैसे जमा करें सर्टिफिकेट
1. इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और 'Aadhaar Face RD (अर्ली एक्सेस) एप्लिकेशन' डाउनलोड करें.
2. इसके बाद आपको जीवन प्रमाण पत्र ऐप भी डाउनलोड करना होगा.
3. इसके बाद इस ऐप में अपनी सभी पर्सनल डिटेल जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें.
4. इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.
6. इसके बाद आपको आधार स्कैन विकल्प पर क्लिक करना होगा.
7. इसके बाद ऐप आपसे फेस स्कैन का विकल्प मांगेगा जिसे आपको एंटर करना होगा.
8. इसके बाद Yes ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपका चेहरा स्कैन हो जाएगा.
9. इसके बाद जैसे ही जीवन प्रमाण पत्र सबमिट होगा आपका सर्टिफिकेट आईडी और पीपीओ नंबर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.