Jio 5G Welcome Offer: क्या है जियो का वेलकम ऑफर, इन खास यूजर्स को मिलेगा फायदा, ये है कंपनी का प्लान...

Jio 5G Welcome Offer: What is Jio's welcome offer, these special users will get the benefit, this is the company's plan... Jio 5G Welcome Offer: क्या है जियो का वेलकम ऑफर, इन खास यूजर्स को मिलेगा फायदा, ये है कंपनी का प्लान...

Jio 5G Welcome Offer: क्या है जियो का वेलकम ऑफर, इन खास यूजर्स को मिलेगा फायदा, ये है कंपनी का प्लान...
Jio 5G Welcome Offer: क्या है जियो का वेलकम ऑफर, इन खास यूजर्स को मिलेगा फायदा, ये है कंपनी का प्लान...

Jio 5G Welcome Offer :

 

नया भारत डेस्क : रिलायंस जियो ने बहुत से शहरों में 5G सेवाएं शुरू कर दी है। इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा टेलीकॉम ऑपरेटर ने Jio 5G वेलकम ऑफर की भी घोषणा की है, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा मिलेगी। (Jio 5G Welcome Offer)

हो रही है बीटा टेस्टिंग -

इस बार Jio ने अपनी 5G सेवाओं के लिए बीटा परीक्षण की घोषणा की है, जिसका अर्थ है कि हर कोई Jio 5G नेटवर्क तक एक्सेस नहीं हासिल कर पाएगा। इसका मतलब है कि शुरुआत में केवल कुछ ही यूजर्स को ये सुविधा मिलेगी। अगर आप इन 4 शहरों में से किसी में रहते हैं और आपके पास 5G स्मार्टफोन है, तो हो सकता है कि आप Jio 5G वेलकम ऑफर का लाभ उठा पाएंगे। (Jio 5G Welcome Offer)

Jio यूजर्स को मुफ्त सुविधा -

वेलकम ऑफर के तहत, 5G फोन वाले Jio यूजर्स मुफ्त 5G सेवा पा सकेंगे। बता दें कि जब कंपनी ने 2017 में 4G सेवाओं की शुरुआत की, तो उसने वेलकम ऑफर की घोषणा की जिसके तहत यूजर्स 4G को मुफ्त में एक्सेस कर पाते थे। उम्मीद है कि कंपनी इस बार भी यही रणनीति अपनाएगी। (Jio 5G Welcome Offer)

क्या है जियो 5G वेलकम ऑफर -

Jio 5G वेलकम ऑफर के तहत, टेलीकॉम ऑपरेटर 1GBps+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर करेगा। बताया जा रहा है कि 5G स्मार्टफोन वाले 4 शहरों में रहने वाले लोग अपने आप Jio 5G वेलकम ऑफर में अपग्रेड हो जाएंगे। यानी कि आपको इसके लिए कोई खास प्रक्रिया फॉलो करने की जरूरत नहीं है। (Jio 5G Welcome Offer)

किसे मिलेगा Jio 5G वेलकम ऑफर -

संभावना है कि 5G स्मार्टफोन के साथ 4 शहरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और वाराणसी में रहने वाले लोगों को जियो 5जी वेलकम ऑफर का एक्सेस मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है, तो आपको 5G इस्तेमाल करने के लिए नए सिम की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आपके पास 5G फोन नहीं है तो इसको एक्सेस करना मुश्किल है। (Jio 5G Welcome Offer)

क्या मुफ्त होगा Jio 5G वेलकम ऑफर -

अभी कंपनी इस सेवा को मुफ्त में ही उपलब्ध करा रही है। योग्य यूजर इसकी मदद से असीमित Jio 5G मुफ्त में हासिल कर सकेंगे। ये सुविधा कम से कम तब तक है जब तक कि Jio 5G प्लान्ल की घोषणा नहीं करती। बता दें कि कंपनी ने अभी तक कोई भी Jio 5G प्लान लॉन्च नहीं किया है। (Jio 5G Welcome Offer)