Business Idea : घर बैठे शुरू करें ये धांसू बिजनेस! होगी ताबड़तोड़ कमाई, दिनों दिन बढ़ रही है डिमांड, जाने लागत और मुनाफा...
Business Idea: Start this cool business sitting at home! There will be huge earning, demand is increasing day by day, know the cost and profit... Business Idea : घर बैठे शुरू करें ये धांसू बिजनेस! होगी ताबड़तोड़ कमाई, दिनों दिन बढ़ रही है डिमांड, जाने लागत और मुनाफा...




Business Idea :
नया भारत डेस्क : क्या आप ऐसे किसी बिजनेस की तलाश में हैं, जिसमें कम निवेश में तगड़ी कमाई हो सके. तो बनाना चिप्स यानी केले के चिप्स बनाने का बिजनेस शुरू करके तगड़ी कमाई की जा सकती है. ये सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं, इसलिए इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा रहती है. रोजाना बड़ी मात्रा में केले के चिप्स खरीदे-बेचे जाते हैं. आलू के चिप्स से भी ज्यादा डिमांड में रहने वाले बनाना चिप्स का बिजनेस भी बहुत आसानी से रन किया जा सकता है. (Business Idea)
कैसे शुरू करें
केले के चिप्स टेस्टी होने के साथ ही साथ हेल्दी भी हेते हैं. जो लोकल मार्केट में ही आसानी से बिक जाते हैं. आप चाहे तो केले के चिप्स में कई फ्लेवर जोड़कर बड़े स्तर पर इसका कारोबार कर सकते हैं. कई लोग रोजाना इनका सेवन करते हैं. मेहनत और सही मार्केटिंग रणनीति बनाकर रोजाना पांच हजार रुपये से ज्यादा की चिप्स बेची जा सकती है. अभी इसका मार्केट साइज ज्यादा बड़ा नहीं हुआ है. कोई बड़ा ब्रांड कॉम्पिटिशन में भी नहीं है. जिसके कारण नए लोगों के लिए भी ये अच्छी संभावनाओं से भरा बिजनेस साबित हो सकता है. (Business Idea)
किन चीजों की होगी आवश्यकता
केले के चिप्स बनाने के लिए आपको कच्चे केले की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही नमक, खाने का तेल और कुछ मासालों की आवश्यकता होगी. बहुत कम कच्चे सामान के साथ बिजनेस शुरू हो जाएगा. चिप्स बनाने के लिए कुछ मशीनों की आवश्यकता होगी. साथ ही केलों को धोने के लिए टैंक की भी जरूरत होगी. (Business Idea)
केलों को धोने के बाद उनका छिलका निकालने के लिए मशीन में डालना होगा, जिसके बाद केलों को पतले चिप्स के आकार में काटने के लिए एक और मशीन की आवश्यकता होगी. इसके बाद तैयार चिप्स को तेल में तलना होगा. इसके बाद मसाले मिलाकर उन्हें पैकेट में पैक कर दिया जाएगा. (Business Idea)
अपने व्यवसाय की आवश्यकता के अनुसार आप मशीन खरीद सकते हैं. जिनकी कीमत तीस हजार रुपये से लेकर पचास हजार रुपये तक की हो सकती है. मशीने ऑनलाइन भी मिल जाएगी. काम की शुरुआत करने के लिए आपको एक कमरा चाहिए होगा. जहां मशीनें लगाई जाएगी. (Business Idea)
कितनी आएगी लागत
खादी और ग्रामोद्योग आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इस बिजनेस के लिए कम से कम आपके पास 4,55,000 रुपये रहने चाहिए. जिसमें मशीनों की लागत, कच्चा माल, वर्कशेड बनाने वाला खर्च और वर्किंग कैपिटल भी शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार एक साल में यदि आप 24 टन चिप्स बनाकर बेचते हैं तो लगभग 18,00,000 रुपये की सेल कर पाएंगे. जिसमें से सभी खर्च हटाने के बाद भी आपके पास सात लाख रुपये से ज्यादा की कमाई होगी. ज्यादा क्षमता और बड़े स्तर पर कारोबार करके अपने प्रॉफिट को हर महीने लाखों तक भी कर सकते हैं. (Business Idea)