Neam Leaves : नीम की सुखी पत्तियों का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा कभी! पलभर में इन विषैली चीजों का कर देगा खात्मा, देखें नजारा...

Neam Leaves: Never seen such a use of dry neem leaves! Will destroy these poisonous things in a moment, see the sight... Neam Leaves : नीम की सुखी पत्तियों का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा कभी! पलभर में इन विषैली चीजों का कर देगा खात्मा, देखें नजारा...

Neam Leaves : नीम की सुखी पत्तियों का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा कभी! पलभर में इन विषैली चीजों का कर देगा खात्मा, देखें नजारा...
Neam Leaves : नीम की सुखी पत्तियों का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा कभी! पलभर में इन विषैली चीजों का कर देगा खात्मा, देखें नजारा...

Neam leaves DIY :

 

नया भारत डेस्क : नीम की पत्तियों का लेप बाल और चेहरे से जुड़ी परेशियों पर रामबाण इलाज करता है, लेकिन क्या आपने कभी इसका इस्तेमाल घर में घूम रहे बैक्टीरिया को नष्ट करने के लिए किया है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो आपको आज ही इसका यूज करके देखना चाहिए. आज हम आपको अपने इस लेख में नीम की पत्तियों का एक जबरदस्त डीआईवाई (Neam Powder) बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने घर में पनप रहे विषैले बैक्टीरिया का पलभर में खात्मा कर सकते हैं. (Neam leaves DIY)

समग्री (Ingredients) :

  1. 100 ग्राम नीम की पत्तियां
  2. एक मुट्ठी सूखे प्याज के छिलके
  3. 8-10 तेज पत्ते
  4. 10-12 लौंग
  5. 8-10 छोटे टुकड़े कपूर

नीम डीआईवाई (Neam leaves DIY) :

आपको नीम की कुछ सूखी पत्तियां लेना है, फिर उसे एक मिक्सर ग्राइंडर में पीसना है. इसके बाद अलग एक छोटे बर्तन में निकाल लेना है. अब आपको कुछ सूखे प्याज के छिलके, 5-6 तेजपत्ते, 2 से 4 लौंग और 01 कपूर एक साथ मिक्सर में पीस लेना है. अब आपको इन्हें नीम वाले मिश्रण में मिलाकर एक डिब्बे में स्टोर कर देना है. इसके बाद आप हर दिन शाम को मिट्टी के दिए में सरसों का तेल डालकर और उसमें इस मिश्रण को भी मिला दीजिए. फिर इसमें रूई की बत्ती डालकर दिए की तरह जला दीजिए. ऐसा करने से घर का वातावरण शुद्ध रहेगा और खतरनाक बैक्टीरिया भी नहीं पनपेंगे. (Neam leaves DIY)

यहाँ देखे वीडियो-