DA Hike Latest Updates : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 46% होगा महंगाई भत्ता, दशहरे का मिलेगा तोहफा, जाने डिटेल...

DA Hike Latest Updates: Great news for central employees! Dearness allowance will be 46%, Dussehra gift will be given, know details... DA Hike Latest Updates : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 46% होगा महंगाई भत्ता, दशहरे का मिलेगा तोहफा, जाने डिटेल...

DA Hike Latest Updates : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 46% होगा महंगाई भत्ता, दशहरे का मिलेगा तोहफा, जाने डिटेल...
DA Hike Latest Updates : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 46% होगा महंगाई भत्ता, दशहरे का मिलेगा तोहफा, जाने डिटेल...

DA Hike :

 

नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 4% से ज़्यादा की बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2023 से लागू होगी. इसकी घोषणा अक्टूबर के अंत तक हो सकती है. इस बढ़ोतरी से 50 लाख से ज़्यादा स्थाई केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख से ज़्यादा पेंशनर्स को फायदा होगा. (DA Hike)

कब मिलेगी महंगाई भत्ते को मंजूरी?

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी इसी महीने मिलने जा रही है. बुधवार को भत्ते पर मुहर लग सकती है. केंद्र सरकार की केंद्रीय कैबिनेट इसे मंजूरी दे सकती है. इसके बाद कर्मचारी और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते की नई दरों का भुगतान होगा. साल की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया जाना है. इसमें 4 फीसदी के उछाल के साथ 46 फीसदी हो सकता है. फिलहाल 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. (DA Hike)

किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?

7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के पे-बैंड वाले कर्मचारियों को नए महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा. इंतजार भले ही लंबा हो, लेकिन कर्मचारियों को इसके एवज में जुलाई, अगस्त, सितंबर के महंगाई भत्ते का एरियर (DA arrears) भी दिया जाएगा. एरियर उस अंतर का होगा, जो 42 फीसदी से बढ़ने वाली दर के बीच का होगा. बता दें, पिछली बार मार्च 2023 में 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था. (DA Hike)

कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को भी तोहफा

केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा पेंशनर्स को मिलेगा. DA के समान ही पेंशनर्स को दिया जाने वाला DR भी उसी क्रम में बढ़ता है. इसका भी फायदा तभी से लागू होता है, जब कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता लागू होता है. पेंशनर्स को पेंशन के साथ जोड़कर इसके अंतर का भुगतान किया जाता है. पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत भी 4 फीसदी ही बढ़ जाएगी. (DA Hike)

46% होगा महंगाई भत्ता

7th Pay Commission के हिसाब से AICPI-IW का पिछले 12 महीनों का औसत 382.32 है. फॉर्मूले के हिसाब से महंगाई भत्ता कुल 46.24% होगा. मौजूदा महंगाई भत्ते की दर 42% है. ऐसे में 1 जुलाई 2023 से DA में 46.24%-42% = 4.24% की बढ़ोतरी होगी. क्योंकि, महंगाई भत्ते का भुगतान दशमलव में नहीं होता, इसलिए महंगाई भत्ता 4 फीसदी अदा किया जाएगा. बता दें, इसका फायदा 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा. लेकिन, सिर्फ उनको जो केंद्र के अधीन हैं और 7वें वेतन आयोग के पे-बैंड में आते हैं. (DA Hike)