Permanent House : इन लोगों को मिलेगा 3 कमरों वाला पक्का मकान, सरकार ने दी ये बड़ी सौगात, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा...

Permanent House: These people will get a permanent house with 3 rooms, the government has given this big gift, know who will get the benefit... Permanent House : इन लोगों को मिलेगा 3 कमरों वाला पक्का मकान, सरकार ने दी ये बड़ी सौगात, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा...

Permanent House : इन लोगों को मिलेगा 3 कमरों वाला पक्का मकान, सरकार ने दी ये बड़ी सौगात, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा...
Permanent House : इन लोगों को मिलेगा 3 कमरों वाला पक्का मकान, सरकार ने दी ये बड़ी सौगात, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा...

Permanent House :

 

नया भारत डेस्क : गरीबों को पक्का घर देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अब बढ़िया स्कीम चलाई जा रही है, जिसका असर जमीं पर भी देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार का मकसद हर गरीबों को पक्का घर देना है, जिसके लिए बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम का नाम तो पीएम आवास योजना है, जो लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है। (Permanent House)

इस स्कीम की तर्चा पर अब सरकार ने तीन कमरे वाला पक्का मकाने वाली योजना का आगाज करने जा रही है, जिससे हर गरीब की बल्ले-बल्ले होना तय माना जा रहा है। सरकार ने इस कैबिनेट बुलाकर स्वकृति भी प्रदान कर दी है, जिसे जल्द ही लोगों के बीच लॉन्च कर दिया जाएगा। आप सोच रहे होंगे कि इस धाकड़ स्कीम का नाम क्या है, जिसे जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ने की जरूरत होगी। (Permanent House)

सरकार ने शुरू की यह बढ़िया स्कीम

केंद्र सरकार की तरह अब झारखंड गवर्नमेंट ने अबुआ आवास योजना की सौगात देने जा रही है, जिसके तहत लोगों को पक्का घर दिया जाएगा। बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने जा रही कैबिनेट की बैठक में इस स्कीम को हरी झंडी मिल सकती है। ग्रामीण विकास विभाग के संलेख प्रारूप पर मंत्री आलमगीर आलम ने अनुमति दे दी है। सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, तीन साल में 8 लाख पक्के घर बनाने का लक्ष्य तय किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने करीब 15 हजार रुपये का राजस्व खर्च होने की बात कही है। (Permanent House)

इसके अलावा चालू वित्तीय साल में इस योजना के लिए 4107 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। वहीं, लाभार्थियों को 2 लाख के खर्च से तीन कमरों वाला पक्का घर वितरित किया जाएगा। इस योजना की घोषणा सीएम हेमंत सोरेन ने खुद 15 अगस्त 2023 को की थी, जिसे अभी अमलीजामा पहनाना रह गया है। (Permanent House)

जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा

झारखंड सरकार जिस अबुआ आवास योजना की शुरुआत करने जा रही है वो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। योजना का फायदा उन लोगों को दिया जाएगा, जिनका विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के परिवार, प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार को दिया जाना है। इसके अलावा कानूनी तौर पर रिहा किए गए बंधुआ मंजदूर, पीएम आवास योजना या बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का फायदा नहीं मिला हो। वहीं, जिनके पास पक्के मकान है या फिर तीन चार पहिया वाहन है उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जाएगा। (Permanent House)