LIC Superhit Policy: LIC के इस Policy में मिलता है फाइनेंशियल सपोर्ट, मिलेंगे 1 करोड़ रुपये तक एश्योर्ड राशि, जानिए डिटेल्स...

LIC Superhit Policy: Financial support is available in this policy of LIC, you will get sum assured up to Rs 1 crore, know details ... LIC Superhit Policy: LIC के इस Policy में मिलता है फाइनेंशियल सपोर्ट, मिलेंगे 1 करोड़ रुपये तक एश्योर्ड राशि, जानिए डिटेल्स...

LIC Superhit Policy: LIC के इस Policy में मिलता है फाइनेंशियल सपोर्ट, मिलेंगे 1 करोड़ रुपये तक एश्योर्ड राशि, जानिए डिटेल्स...
LIC Superhit Policy: LIC के इस Policy में मिलता है फाइनेंशियल सपोर्ट, मिलेंगे 1 करोड़ रुपये तक एश्योर्ड राशि, जानिए डिटेल्स...

LIC Superhit Policy :

 

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी को रिस्क के लिहाज से काफी बेहतर माना जाता है. इसलिए लोग इसमें इन्वेस्ट करते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को निवेश के लिए कई शानदार पॉलिसी उपलब्ध कराती है. LIC के पास हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी उपलब्ध है और ये समय-समय पर नई पॉलिसी भी लॉन्च करती रहती है. LIC की कई ऐसी स्कीम हैं, जिसमें आप निवेश करके मोटा पैसा जमा कर सकते हैं. ऐसी ही एक स्कीम है जीवन शिरोमणि योजना. इसे LIC ने 2017 में शुरू किया था. इसमें आप चार साल के लिए निवेश करके एक करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं. (LIC Superhit Policy)

बीमारी के लिए भी अच्छा कवर: 

एलआईसी लाइफ शिरोमणि प्लान (एल आईसी जीवन शिरोमणि प्लान) बीमारी के लिए सबसे अच्छा कवर देती है. इस योजना की अवधि 4 स्तरों की सीमा में निर्धारित की गई है. जिसमें 14, 16, 18 और 20 साल शामिल हैं. पॉलिसी लेने वाले की उम्र 18 साल और अधिकतम 55 साल तय की गई है. इस योजना के तहत न्यूनतम सम एश्योर्ड मूल्य 1 करोड़ रुपये है. 

नियम के मुताबिक, इस खास पॉलिसी में 4 साल के लिए पैसा जमा करना होता है, जिसमें पॉलिसीधारक को कर्ज और उत्तरजीविता लाभ भी मिल रहा है. 14 साल की पॉलिसी के 10वें और 12वें साल पर बेसिक सम एश्योर्ड का 30 फीसदी, पॉलिसी की 16 साल की अवधि पर 12वीं के बाद 14 साल पूरे होने पर 35 फीसदी, 18 साल की पॉलिसी के 14वें और 16वें साल पूरा होने पर 40 फीसदी 20 वर्ष की पालिसी अवधि के 16वें और 18वें वर्ष के पूरा होने पर वर्ष पक्षाघात और 45 फीसदी मूल बीमा राशि की दी जाती है. (LIC Superhit Policy)

कितना जमा करना होगा प्रीमियम: 

LIC Calculator के मुताबिक 29 साल का कोई व्यक्ति अगर 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है तो उसे पहले साल हर महीना टैक्स टैक्स सहित त 61,438 रुपये का प्रीमियम भरना होगा. वहीं, दूसरे साल से व्यक्ति को हर महीना 60,114.82 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. मेच्योरिटी पर आपको 1,34,50,000 रुपये मिलेंगे. (LIC Superhit Policy)

मिलते हैं ये बेनिफेट: 

इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर्स को सरवाइवल बेनिफिट भी मिलता है. इसके अलावा पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर एक निश्चित सम-इंश्योर्ड नॉमिनी को मिल जाता है. अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को एक तय सीमा के बाद राशि का भुगतान किया जाता है. पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद नॉमिनी को एकमुश्त राशि भी दी जाती है. (LIC Superhit Policy)

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत: 

एलआईसी की जीवन शिरोमणि योजना लेने के लिए दस्तावेजों को पक्षाघात अनुभाग में जमा करना होगा. पालिसीधारक को अपना आईडी प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण, एड्रेस प्रूफ, धारक का फोटो और बैंक विवरण देना आवश्यक है. (LIC Superhit Policy)

ले सकते हैं लोन: 

इस प्लान के साथ लोन फैसिलिटी भी अवेलेबल है. कम-से-कम एक साल के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद आप लोन ले सकते हैं. आप प्लान से जुड़े टर्म्स के मुताबिक ही लोन ले सकते हैं.(LIC Superhit Policy)