Jeep Meridian Full Specification: भारत में Jeep कंपनी की नई 7 सीटर SUV Jeep Meridian हो रही लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशन.
Jeep Meridian Full Specification: Jeep company's new 7 seater SUV Jeep Meridian is being launched in India, see full specification. Jeep Meridian Full Specification: भारत में Jeep कंपनी की नई 7 सीटर SUV Jeep Meridian हो रही लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशन.




Jeep Meridian Price:
19 मई को भारत में Jeep कंपनी की नई 7 सीटर SUV Jeep Meridian लॉन्च होने वाली है. Jeep Compass के डिज़ाइन और इंजन वाली Jeep Meridian की प्री बुकिंग के लिए सिर्फ 50 हज़ार रुपए देने होंगे। आइए Jeep Meridian के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं. (Jeep Meridian Price)
Jeep Meridian Engine: Jeep Meridian में आपको 2.0-लीटर चार-सिलेंडर मल्टीजेट टर्बो-डीजल इंजन मिलता है.
Jeep Meridian Power: 170hp की मैक्स पावर और 350Nm का टॉर्क। 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट मिलती है.
Jeep Meridian Features: Jeep Meridian के केबिन को ब्राउन ब्लैक रंग की थीम में सजाया गया है. इसमें 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.1-इंच वाला टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है। Jeep Meridian में Apple Carplay और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और सेलेक्टेबल ड्राइव मोड फीचर्स अवेलबल हैं. (Jeep Meridian Price)
Jeep Meridian कीमत
Jeep Meridian Price: Jeep Meridian की कीमत आम आदमी के बजट से थोड़ा ज़्यादा है. इसकी एक्स शो रूम प्राइज़ 30 लाख रुपए से शुरू होती है. मार्केट में पहले से मौजूद MG Gloster, Toyota Fortuner, Mahindra Alturas G4 और Skoda Kodiaq से Jeep Meridian का सामना होना है। वैसे भारत में Jeep SUV को पसंद करने वाले लोगों की संख्या बहुत है. चाहे Jeep Compass हो या फिर Jeep Wrangler लोगों को Jeep की सवारी करने में अलग की रिच फील होता है. और हो भी क्यों न यह कार काफी प्रीमियम जो है, (Jeep Meridian Price)