Paytm charges Hike: Paytm यूजर हैं तो जान लें, ई-वॉलेट में 10 हजार से अधिक ऐड करने पर देना होगा इतना चार्ज.

Paytm charges Hike: If you are a Paytm user, then know that for adding more than 10 thousand to the e-wallet, you will have to pay this much charge. Paytm charges Hike:Paytm यूजर हैं तो जान लें, ई-वॉलेट में 10 हजार से अधिक ऐड करने पर देना होगा इतना चार्ज.

Paytm charges Hike: Paytm यूजर हैं तो जान लें, ई-वॉलेट में 10 हजार से अधिक ऐड करने पर देना होगा इतना चार्ज.
Paytm charges Hike: Paytm यूजर हैं तो जान लें, ई-वॉलेट में 10 हजार से अधिक ऐड करने पर देना होगा इतना चार्ज.

Paytm charges Hike :

 

पेटीएम में क्रेडिट कार्ड से 10,000 रुपये से अधिक लोड करने पर 2 परसेंट चार्ज देना होगा. अगर यही पैसा डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग से लोड किया जाए तो पेटीएम कोई चार्ज नहीं लेगा. क्रेडिट कार्ड के अलावा अन्य कई साधनों से पैसे ऐड किए जाते हैं. (Paytm charges Hike)

पेटीएम (Paytm) यूजर के लिए यह जरूरी खबर है. अगर आप अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप चलाते हैं, तो आपको वॉलेट में पैसे लोड करने का नियम जानना जरूरी है. यूजर अगर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेटीएम वॉलेट में पैसे एड करते हैं या लोड करते हैं तो उन्हें 2 परसेंट चार्ज देना होगा. इस नियम में डेबिट कार्ड या यूपीआई (UPI) को शामिल नहीं किया गया है. अगर यूजर डेबिट कार्ड या यूपीआई से पेटीएम वॉलेट में पैसे लोड करते हैं, तो उन्हें इसका चार्ज नहीं देना होगा. लेकिन क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे जमा किए जाएं, तो 2 परसेंट चार्ज देना होगा. हालांकि यह नियम 10,000 रुपये से अधिक के लिए है. पहले यह नियम महीने में एक बार पैसे लोड करने पर लागू होता था. बाद में इसे हर बार के लिए कर दिया गया. (Paytm charges Hike)

पेटीएम ने इस शुल्क के बारे में कहा कि 2 परसेंट का नॉमिनल चार्ज इसलिए लागू किया गया है क्योंकि ग्राहक जब क्रेडिट कार्ड से ई-वॉलेट में पैसे लोड करता है तो पेटीएम को बैंक या पेमेंट नेटवर्क को भारी फीस चुकानी होती है. इस फीस की भरपाई के लिए 2 परसेंट का चार्ज वसूला जा रहा है. कस्टमर चाहें तो इस चार्ज को बचा सकते हैं. पेटीएम के ई-वॉलेट में पैसे लोड करते वक्त मैसेज आता है कि यूपीआी या डेबिट कार्ड से पैसा ऐड करने को प्राथमिकता दें. (Paytm charges Hike)

कैसे ऐड करते हैं पैसे :

अपने ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए पेटीएम नए-नए ऑफर और कैशबैक का लाभ देता है. कई बार यह लाभ गैस सिलेंडर बुक करने या बिजली बिल आदि जमा करने पर भी दिया जाता है. पेटीएम क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करने से मना नहीं करता लेकिन डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग से ई-वॉलेट लोड करने को प्राथमिकता जरूर देता है. पेटीएम का तर्क है कि जब यूजर क्रेडिट कार्ड से पेटीएम में पैसे डालता है, तो उसका चार्ज बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियों को देना होता है. इस खर्च की भरपाई के लिए पेटीएम 2 परसेंट चार्ज की जिम्मेदारी अपने ग्राहकों पर डालती है. इसके अलावा दूसरे विकल्पों से पैसे लोड किए जाएं तो उसका खर्च पेटीएम खुद वहन करता है. आइए जानते हैं कि पेटीएम के ई-वॉलेट में कैसे लोड करते हैं पैसे. (Paytm charges Hike)

क्रेडिट कार्ड से ऐड करें पैसे :

  • पेटीएम एप्लिकेशन खोलें
  • ‘पेटीएम वॉलेट’ पर जाएं और अपनी इच्छा से पैसे जोड़ें
  • ‘प्रोसीड’ को सलेक्टर करें
  • आगे क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऑप्शन का चयन करें
  • क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरें, जैसे कि कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर (Paytm charges Hike)

बैंक खाते से ऐड करें पैसे :

  • पेटीएम एप्लिकेशन खोलें
  • ‘माई पेटीएम’ सेक्शन में नेविगेट करें और ‘पेटीएम वॉलेट’ चुनें
  • जमा की जाने वाली राशि दर्ज करें या ‘ऑटोमेटिकली ऐड अमाउंट’ विकल्प चुनें
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘राशि जोड़ें’ चुनें
  • किसी भी लिंक किए गए बैंक खाते का चयन करें, पासकोड दर्ज करें, और पेटीएम वॉलेट में पैसे जोड़ें (Paytm charges Hike)