Nora Fatehi: नोरा फतेही को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए Sukesh ने दिया बड़ा लालच, एक्ट्रेस ने अब उठाया सच से पर्दा, किया चौंकाने वाला खुलासा....

Nora Fatehi: Sukesh lured Nora Fatehi to make her his girlfriend, the actress now revealed the truth, made a shocking disclosure.... Nora Fatehi: नोरा फतेही को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए Sukesh ने दिया बड़ा लालच, एक्ट्रेस ने अब उठाया सच से पर्दा, किया चौंकाने वाला खुलासा....

Nora Fatehi: नोरा फतेही को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए Sukesh ने दिया बड़ा लालच, एक्ट्रेस ने अब उठाया सच से पर्दा, किया चौंकाने वाला खुलासा....
Nora Fatehi: नोरा फतेही को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए Sukesh ने दिया बड़ा लालच, एक्ट्रेस ने अब उठाया सच से पर्दा, किया चौंकाने वाला खुलासा....

Nora Fatehi : 

 

नया भारत डेस्क : महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के राडार पर आईं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही ने हाल ही अपने बयान दर्ज कराए, जो अब सामने आ चुके हैं। इस मामले में एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा है कि कॉमनमैन सुकेश ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए बड़ा सा घर और लग्जरी लाइफस्टाइल देने का लालच दिया था, क्योंकि वो मुझे पसंद करता था. वहीं अब जैकलीन के बाद नोरा ने भी सुकेश के खिलाफ बयान दिया है, जिससे सुकेश मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. (Nora Fatehi)

मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने कोर्ट में बयान देकर बताया कि ‘उनसे कहा गया कि कई और एक्ट्रेसेस सुकेश के लिए मर रही हैं. पहले मैं नहीं जानती थी कि सुकेश कौन है. बाद में पता चला कि वो एलएस कॉर्पोरेशन नामक की कंपनी में काम करता था. मेरा उनसे कोई पर्सनल कॉन्केक्ट नहीं था और न ही मेरी कभी उनसे कोई बात हुई. मैंने उन्हें सिर्फ तब देखा था जब ईडी ने अपने ऑफिस में उनसे मेरा आमना-सामना कराया था.’ (Nora Fatehi)

मैं बस एक ‘विक्टिम’ हूं

फिर आगे नोरा ने अपने बयान में बोला कि सुकेश से जुड़े मामले में वो एक ‘विक्टिम’ हैं और वो किसी भी तरह के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल नहीं हैं. जबकि देखा जाए तो पहले ईडी ने नोरा पर आरोप लगाया था. (Nora Fatehi)