Stunt Viral News : हाईवे पर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था शख्स, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें विडियो...

Stunt Viral News: A person was riding a bike at high speed on the highway, while trying to overtake, something like this happened, you will get goosebumps after seeing the scene - watch video... Stunt Viral News : हाईवे पर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था शख्स, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें विडियो...

Stunt Viral News : हाईवे पर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था शख्स, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें विडियो...
Stunt Viral News : हाईवे पर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था शख्स, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें विडियो...

Stunt Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : सड़क पर तेज रफ्तार ही एक्सीडेंट का प्रमुख कारण है. दुनिया में जितने में भी एक्सीडेट के केस आते हैं उसमें प्रमुख कारण ये रफ्तार ही होता है. वैसे आज के समय में अगर देखा जाए तो आजकल का युवा रफ्तार के सहारे ही अपने स्टंट को परफॉर्म करने की कोशिश करता है. हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. (Stunt Viral News)

जहां एक बाइकर का इतना तगड़ा एक्सीडेंट हुआ उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है. यहां एक शख्स लापरवाही से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. शख्स अपने इस स्टंट को यूट्यूब चैनल पर शेयर करता है. वीडियो में वह होंडा CBR600RR की सवारी करता नजर आ रहा है. इस दौरान उसकी स्पीड़ तकरीबन सौ के पार लग रही है. अपने इस स्टंट के दौरान वह अपनी लेन तेजी से बदलता है. उसके स्टंट को देखकर समझ आ रहा है कि वो एक प्रोफेशनल स्टंटमैंन है. (Stunt Viral News)

यहां देखिए वीडियो-