Kulfi Pav Viral Video: मार्केट में आ गया कुल्फी पाव, दुकानदार ने भाजी को हटाकर पाव में भर दिया कुल्फी, नज़ारा देख लोगों का घूम गया दिमाग- देखें विडियो...
Kulfi Pav Viral Video: Kulfi Pav has arrived in the market, the shopkeeper removed the bhaji and filled the pav with Kulfi, people were stunned after seeing the sight - watch video... Kulfi Pav Viral Video: मार्केट में आ गया कुल्फी पाव, दुकानदार ने भाजी को हटाकर पाव में भर दिया कुल्फी, नज़ारा देख लोगों का घूम गया दिमाग- देखें विडियो...




Kulfi Pav Viral Video :
नया भारत डेस्क : आजकल लोग कभी समोसे में भिंडी भरकर तो कभी मोमोज में बिरयानी भरकर बाजार में बेचते नजर आ जाते हैं. जैसे ही फूड ब्लॉगर्स की नजरें इन अजीब फूड कॉम्बो पर पड़ती है वे कैमरै में कैद करने पहुंच जाते हैं. उनका बनाया हुआ वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स तक पहुंच जाता है. एक्सपेरिमेंट किए गए इन फूड को देखर लोग एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते नजर आते हैं. अभी इसी तरह का एक और एक्सपेरिमेंट वायरल हो रहा है. इसमें एक बंदा पाव भाजी और कुल्फी का कॉम्बो बनाकर लोगों को परोस रहा है. (Kulfi Pav Viral Video)
कुल्फी पाव हुआ वायरल
अब तक आपने गुलाब जामुन पराठा, चॉकलेट पराठा, कोल्ड कॉफी मैगी और पिज्जा पानीपुरी के बारे में खूब सुना होगा या फिर इनसे जुड़े वीडियो भी देखे होंगे. मगर अभी जो फूड कॉम्बो वायरल हो रहा है उसे देख आप भी सिर पकड़ लेंगे. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फूड वेंडर बड़ा सा तवा गैस पर चढ़ाता है ताकि डिश को तैयार कर सके. फिर वो पाव निकालता है और बटर के साथ उसे सेंकना शुरू कर देता है. सबको यही लगता है कि वो पाव भाजी परोसना वाला है. लेकिन वेंडक ने पाव के साथ कुल्फी की एक टिक्की ग्राहक को परोस दी. (Kulfi Pav Viral Video)
यहां एक्स पर देखिए वीडियो-
Butter Pav Bhaji hui purani,
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) February 4, 2024
Khao garma garam,
Butter Kulfi Pav,
Aur yeh hai Gujarat ki Kahani!!! pic.twitter.com/OrC8BgafVl