The dog told the 'price' of water : IPS ने वीडियो शेयर कर कहा- कुत्ते ने बताई पानी की 'कीमत', हम इंसान कब समझेंगे?

The dog told the 'price' of water : IPS shared the video and said- Dog told the 'price' of water, when will we humans understand? The dog told the 'price' of water : IPS ने वीडियो शेयर कर कहा- कुत्ते ने बताई पानी की 'कीमत', हम इंसान कब समझेंगे?

The dog told the 'price' of water : IPS ने वीडियो शेयर कर कहा- कुत्ते ने बताई पानी की 'कीमत', हम इंसान कब समझेंगे?
The dog told the 'price' of water : IPS ने वीडियो शेयर कर कहा- कुत्ते ने बताई पानी की 'कीमत', हम इंसान कब समझेंगे?

The dog told the 'price' of water: 

 

आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'बूंद-बूंद कीमती है... डॉगी को समझ आ गया, हम इंसान कब समझेंगे?'.

जल ही जीवन है, ये तो आपने पढ़ा ही होगा. अगर पृथ्वी पर पानी खत्म हो जाए, तो धरती वीरान हो जाएगी. न कोई इंसान जिंदा बचेगा और न ही कोई पशु-पक्षी. धरती पर ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहां लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. यहां तक कि बूंद-बूंद को भी तरस रहे हैं. राजस्थान के भी कुछ गांवों में ऐसे ही हालात हैं. हालांकि पानी का ये महत्व जानने के बावजूद कुछ लोग जमकर पानी की बर्बादी करते हैं. नल को खुला छोड़ देते हैं, पानी गिरता रहता है, लेकिन उससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. खैर, इंसानों को भले ही ये ना समझ में आए, लेकिन जानवरों को तो जरूर समझ में आता है कि पानी की क्या कीमत होती है.

देखें वीडियो :