BIG NEWS: CM के करीबी के कई ठिकानों पर ED की रेड... टेंडर घोटले को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी... तड़के 5 बजे पहुंची टीम... 18 जगहों पर जारी है रेड.....

Enforcement Directorate (ED) conducts raid at the locations of CM representative Jharkhand Tender Scam: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर कथित टेंडर घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी (ED Raid) हुई है. झारखंड में पंकज मिश्रा के करीब 18 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही ईडी ने रेड करनी शुरू कर दी है. झारखंड टेंडर घोटाला से जुड़े मामले पर यह अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. ईडी की टीम सुबह 5 बजे से ही पंकज मिश्रा के अलग-अलग ठिकानों छापेमारी कर रही है. 

BIG NEWS: CM के करीबी के कई ठिकानों पर ED की रेड... टेंडर घोटले को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी... तड़के 5 बजे पहुंची टीम... 18 जगहों पर जारी है रेड.....
BIG NEWS: CM के करीबी के कई ठिकानों पर ED की रेड... टेंडर घोटले को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी... तड़के 5 बजे पहुंची टीम... 18 जगहों पर जारी है रेड.....

Enforcement Directorate (ED) conducts raid at the locations of CM representative

 

Jharkhand Tender Scam: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर कथित टेंडर घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी (ED Raid) हुई है. झारखंड में पंकज मिश्रा के करीब 18 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही ईडी ने रेड करनी शुरू कर दी है. झारखंड टेंडर घोटाला से जुड़े मामले पर यह अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. ईडी की टीम सुबह 5 बजे से ही पंकज मिश्रा के अलग-अलग ठिकानों छापेमारी कर रही है. 

 

पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ईडी का छापा पड़ा है. इसके अलावा बरहरवा में भी कृष्णा साह समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के यहां भी ईडी ने रेड मारी है. साहिबगंज में पंकज मिश्रा के घर समेत पत्थर कारोबारी बेदू खुडानिया, ट्रांसपोर्टर दाहू यादव, मिर्जाचौकी में टिंकल भगत, पतरू सिंह व राजू भगत, बरहड़वा में भगवान भगत, भवेश भगत व कृष्णा साह, बरहेट में निमाय सील आदि के यहां छापेमारी चल रही है. 

 

राजम‍हल में छोटू यादव और सोनू सिंह के घर भी ईडी की टीम ने दबिश दी. जब टीम पहुंची, तब सभी अपने अपने घरों में सोए हुए थे. सीआरपीएफ के जवानों ने सभी के घरों को घेर लिया. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही सभी जगह सीआरपीएफ तैनात है. धनबाद जिले में शुक्रवार सुबह से ED की टीम पंकज मिश्रा के स्थानीय आवास पर छापेमारी कर रही है. जिन जगहों पर छापेमारी हो रही है, वो सभी सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी बताये जा रहे हैं. 

 

साहेबगंज के बरहरवा में जून 2020 के टेंडर विवाद में एक केस दर्ज किया गया था. इस केस को ईडी ने टेकओवर किया था. बरहरवा केस शंभू नंदर ने दर्ज कराया था. पूछताछ में शंभू ने ईडी को बताया था कि मंत्री आलमगीर आलम के भाई की कंपनी नगर पंचायत बरहरवा में वाहन प्रवेश शुल्क वसूली के टेंडर में शामिल थी. उस कंपनी ने एक डमी कंपनी के जरिये 5 करोड़ की बोली लगायी थी. बाद में पैसा जमा नहीं कराने पर दूसरी बोली 1.46 करोड़ में लगाकर आलमगीर आलम की कंपनी ने ठेका ले लिया.