Raju Srivastav Death: मशहूर कॉमेडियन का निधन... नहीं रहे सबके प्यारे ‘गजोधर भैया’... रुला गया सबको हंसाने वाला... राजू श्रीवास्तव ने 58 की उम्र में ली अंतिम सांस….
Raju Srivastav Death Raju Srivastav Death: Everyone's beloved 'Gajodhar Bhaiya' is no more, made everyone laugh, comedian Raju Srivastava breathed his last at the age of 58. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एम्स में निधन हो गया। वे लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें यहां लाया गया था। पिछले 42 दिन से उनका यहां इलाज चल रहा था।




Raju Srivastav Death
नई दिल्ली 21 सितंबर 2022 : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एम्स में निधन हो गया. वे लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें यहां लाया गया था. पिछले 42 दिन से उनका यहां इलाज चल रहा था. उनकी उम्र 58 साल थी. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.
जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन का निधन हो गया. बताया गया की मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. अब वे हमारे बीच नहीं रहे.
ट्विटर पर '#rajusrivastava', 'AIIMS' और 'राजू श्रीवास्तव' जैसे कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं और सोशल मीडिया यूजर्स दिवंगत कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स ऐसे देखने को मिल रहे हैं, जहां फैन्स राजू को याद कर रहे हैं और उन्हें आखिरी अलविदा कह रहे हैं.
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से एक्टिव थे, लेकिन वह 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए. उन्होंने 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'बॉबे टू गोवा' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में एक्टिंग की. राजू श्रीवास्तव ने 'बिग बॉस' सीजन तीन में भी भाग लिया था.राजू ने कॉमेडी की दुनिया में अपना एक अलग ही नाम कमाया था और घर घर से प्यार जीता था.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कॉमेडी प्रेमियों के 'गजोधर' राजू श्रीवास्तव के निधन का समाचार दुखद है. उन्होंने हास्य विधा का एक नया स्वरूप देश के सामने प्रस्तुत किया. उनका जाना कला की एक बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार तथा चाहने वालों को हिम्मत दे. (Raju Srivastav Death: Everyone's beloved 'Gajodhar Bhaiya' is no more, made everyone laugh, comedian Raju Srivastava breathed his last at the age of 58.)