SBI ने की बड़ी घोषणा: ग्राहकों के लिए खुशखबरी... बैंक ने फ्री कर दी ये सर्विस... अब इस सर्विस के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं....
State Bank Of India Rule, Big announcement, Good news for customers, SBI waives off SMS charges नई दिल्ली. यदि आपका अकाउंट भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई, SBI) में है तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. SBI ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS शुल्क माफ करने की घोषणा की है. एसबीआई ने जानकारी दी कि यूएसएसडी सेवाओं का उपयोग करके ग्राहक अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं. एसबीआई ने ट्वीट किया है.




State Bank Of India Rule, Big announcement, Good news for customers, SBI waives off SMS charges
नई दिल्ली. यदि आपका अकाउंट भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई, SBI) में है तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. SBI ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS शुल्क माफ करने की घोषणा की है. एसबीआई ने जानकारी दी कि यूएसएसडी सेवाओं का उपयोग करके ग्राहक अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं. एसबीआई ने ट्वीट किया है.
यह सर्विस फीचर फोन पर काम करती है. इस फैसले से फीचर फोन वाले ग्राहकों को फायदा होगा. जानकारी दी है की मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब एसएमएस शुल्क माफ! ग्राहक अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं.
आगे कहा गया है कि ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें पैसे भेजने, रिक्वेस्ट मनी, अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और यूपीआई पिन बदलना शामिल हैं. यूएसएसडी या अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा का उपयोग आमतौर पर टॉक टाइम बैलेंस या खाता जानकारी की जांच करने और मोबाइल बैंकिंग लेनदेन के लिए किया जाता है.