Urfi Javed Video: उर्फी का एक बार फिर नया लुक आया सामने ! सफेद शर्ट से बनाई साइड से पूरी खुली स्कर्ट, कॉलर का बनाया टॉप....जिसे देख लोगो ने कही ऐसी बात...
Urfi Javed Video: Urfi's new look once again surfaced! Full open skirt from the side made from white shirt, top made of collar....seeing which people said such a thing... Urfi Javed Video: उर्फी का एक बार फिर नया लुक आया सामने ! सफेद शर्ट से बनाई साइड से पूरी खुली स्कर्ट, कॉलर का बनाया टॉप....जिसे देख लोगो ने कही ऐसी बात...




Urfi Javed Latest Look:
एक बार फिर से उर्फी जावेद का नया लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी ने अपने एक्सपेरिमेंट से हर किसी को हौरान कर दिया है.
उर्फी का लेटेस्ट लुक
उर्फी जावेद के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान ऑल व्हाइट लुक में दिखाई दे रही हैं. साइड से खुली मिनी स्कर्ट में जहां उर्फी बेहद हॉल रही हैं तो वहीं उनका हद से ज्यादा रिवीलिंग टॉप उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है.
उर्फी का लिप शेड
ना लाल, ना गुलाबी, ना महरुन बल्कि उर्फी ने होठों पर लगा लिया नीला रंग और ये देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी कहां रुकने वाले हैं. उन्होंने भी एक के बाद एक ऐसे मजेदार कमेंट किए जिन्हें पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
कौन है भला उर्फी का डिजाइनर
भला उर्फी जावेद के स्टाइल और कपड़ों को कौन डिजाइन करता है. क्योंकि उर्फी जितने अतरंगी कपड़े पहनती हैं उतने कोई नहीं पहनता. इस बार उर्फी का स्टाइल काफी यूनिक ही था. ऐसे में सवाल ये कि आखिर उर्फी का डिजाइनर है कौन.