Nita Ambani Performance: NMACC की ग्रैंड ओपनिंग में Nita Ambani की 'भरतनाट्यम' परफॉर्मेंस ने किया मंत्रमुग्ध, वायरल हो रहा वीडियो...

Nita Ambani Performance: Nita Ambani's 'Bharatanatyam' performance at the grand opening of NMACC mesmerized, video going viral... Nita Ambani Performance: NMACC की ग्रैंड ओपनिंग में Nita Ambani की 'भरतनाट्यम' परफॉर्मेंस ने किया मंत्रमुग्ध, वायरल हो रहा वीडियो...

Nita Ambani Performance: NMACC की ग्रैंड ओपनिंग में Nita Ambani की 'भरतनाट्यम' परफॉर्मेंस ने किया मंत्रमुग्ध, वायरल हो रहा वीडियो...
Nita Ambani Performance: NMACC की ग्रैंड ओपनिंग में Nita Ambani की 'भरतनाट्यम' परफॉर्मेंस ने किया मंत्रमुग्ध, वायरल हो रहा वीडियो...

Nita Ambani Performance :

 

नया भारत डेस्क : 31 मार्च, 2023 को मुंबई में तारों भरी रात थी, जब अंबानी परिवार ने नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के भव्य लॉन्च की मेजबानी की. इस इवेंट में दुनिया भर के सेलेब्स और मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। अंबानी फैमिली से लेकर इस इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास और यहां तक ​​कि वर्ल्ड फेमस टॉप मॉडल जीजी हदीद ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। (Nita Ambani Performance)

नीता अंबानी ने नृत्य से सबको किया मंत्रमुग्ध

इस इवेंट के फोटोज और वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस बीच लॉन्च इवेंट से नीता अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नीता अंबानी ने स्टेज पर श्रेया घोसाल के वर्जन ‘रघुपति राघव राजा राम…’ भजन पर भरतनाट्यम नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। उनका डांस देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। (Nita Ambani Performance)

देखे विडियो :