3 दोस्तों की मौत : मछुआरों की नाव खोलकर खुद कर रहे थे बोटिंग…5 दोस्त बाघ देखने गए थे….3 की हुई मौत….तीनों एक-दूसरे को बचाने में डूबे, 2 तैरकर बाहर आए….

3 दोस्तों की मौत : मछुआरों की नाव खोलकर खुद कर रहे थे बोटिंग…5 दोस्त बाघ देखने गए थे….3 की हुई मौत….तीनों एक-दूसरे को बचाने में डूबे, 2 तैरकर बाहर आए….

 

बालाघाट: जिले के लालबर्रा क्षेत्र के टेकाड़ी तालाब में तीन युवकों की डूबने की खबर मिल रही है. युवकों का एक ग्रुप लकड़ी की नाव से तालाब में गया था. जहां तीन युवक डूब गये. जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है, वहीं दो लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ गये है. जबकि तीनों एक-दूसरे को बचाने में डूब गए. बचाव दल तीनों की तलाश में लगा है.

समाचार लिखे जाने तक दो युवकों की तलाश की जा रही थी। इधर, एसडीईआरएफ की टीम देर रात्रि तक तालाब में युवकों की तलाश कर रहे थे। सूचना मिलने पर विधायक गौरीशंकर बिसेन भी घटना स्थल पर पहुंचे थे।


जानकारी के अनुसार देर रात को युवक टेकाड़ी जलाशय घुमने गए थे। जो टेकाड़ी जलाशय में छोटी नाव से जलाशय में बोटिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक नाव पलट गई। जिसके कारण तीन युवक जलाशय के पानी में डूब गए।

वहीं एक जैसे तैसे तैरकर बाहर आया, जिसे गंभीर अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। बताया गया है कि गुरूवार को सभी युवक अपनी बाइक से यह लालबर्रा के टेकाड़ी जलाशय गए थे। जहंा डेम में कमलेश शांडिल्य नाव चला रहा था। तभी अश्विनी उर्फ राजकुमार ब्रम्हे, दीपांकर बिसेन, पंकज पटले नाव में सवार होकर बैठ गए। जलाशय में नाव करीब 200 मीटर तक नाव चली।

इसी बीच अचानक नाव पलट गई। जिसमें अश्विनी उर्फ राजकुमार ब्रम्हे, दीपांकर बिसेन, पंकज पटले पानी में डूब गए। पानी में डूबे युवकों की तलाश देर रात्रि तक जारी थी। नाव चालक कमलेश शांडिल्य को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार हमराह स्टाप, तहसीलदार सतीश चौधरी घटना स्थल पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। 

गंभीर अवस्था में कमलेश शांडिल्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसका उपचार जारी है। स्थिति बिगडऩे पर बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जाएगा।


-डॉ. रितिक पटेल, बीएमओ, लालबर्रा 
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई। 3 युवक पानी में डूब गए। एक युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। वहीं एक अन्य साथी से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। 
-सतीश चौधरी, तहसीलदार, लालबर्रा