Bhojpuri Actress Qualification : आम्रपाली से लेकर रानी चटर्जी तक जानें कितनी पढ़ी लिखीं हैं भोजपुरी एक्ट्रेस, कोई संस्कृत की महारथी तो कोई 10वीं पास!
Bhojpuri Actress Qualification: From Amrapali to Rani Chatterjee, know how educated the Bhojpuri actress is, some Sanskrit masters and some 10th pass! Bhojpuri Actress Qualification : आम्रपाली से लेकर रानी चटर्जी तक जानें कितनी पढ़ी लिखीं हैं भोजपुरी एक्ट्रेस, कोई संस्कृत की महारथी तो कोई 10वीं पास!




Bhojpuri Actress Qualification :
भोजपुरी (Bhojpuri Actresses) की एक से बढ़कर एक बेहद खूबसूरत अदाकाराएं सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती से लेकर हुनर के जलवे बिखेरती रहती हैं. रहन सहन से लेकर स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस तक भोजपुरी (Bhojpuri Actress) की इन अदाकाराओं का कोई जवाब नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं नाम दौलत शोहरत भरपूर ये अदाकाराएं कितना पढ़ी लिखी हैं. इस फिल्म इंडस्ट्री में जो कई बड़े नाम हैं उनमें से आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), अक्षरा सिंह, मोनालिसा, काजल राघवानी और रानी चटर्जी भी हैं. इन एक्ट्रेसेस ने भोजपुरी की कई बड़ी हिट फिल्मों (Bhojpuri Film Industry) में काम किया है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और निरहुआ के साथ हर तीसरी-चौथी फिल्म में ये एक्ट्रेसेस काम करती नजर आती हैं. कैमरा के आगे इन अदाकाराओं का परसोना निखर कर सामने आथा है. रहन सहन से लेकर स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस तक भोजपुरी की इन अदाकाराओं का कोई जवाब नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं नाम दौलत शोहरत भरपूर ये अदाकाराएं कितना पढ़ी लिखी हैं. आइए हम बताते हैं… (Bhojpuri Actress Qualification)
रानी चटर्जी
भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट मनोज तिवरी थे. एक्ट्रेस ने लगभग इंडस्ट्री के हर बड़े नाम के साथ काम कर लिया है. रानी ने अपनी स्कूलिंग वसई के तुंगरेश्वर अकादमी हाई स्कूल से की थी. वहीं वह मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं. (Bhojpuri Actress Qualification)
काजल राघवानी
एक्ट्रेस काजल राघवानी भी भोजपुरी का जानामाना नाम है. एक्ट्रेस को खेसारी लाल यादव के साथ बहुत पसंद किया जाता है. एक्ट्रेस ने पवन सिंह के साथ भी काफी काम किया. इसके अलावा अरविंद के साथ भी एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर करती नजर आईं. काजल ने पटना यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रैजुएशन कंप्लीट की. एक्ट्रेस 11 साल की उम्र से अदाकारी कर रही हैं. भोजपुरी में आने से पहले काजल राघवानी मराठी और गुजराती फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. (Bhojpuri Actress Qualification)
अक्षरा सिंह
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भोजपुरी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनका नाम कई बार कॉन्ट्रोवर्सी से घिरा रहा. एक्ट्रेस ने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अरविंद के साथ काम किया. पवन सिंह संग उनका विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. एक्ट्रेस मुंबई से ग्रैजुएट हैं. अपनी ग्रैजुएशन खत्म होने के बाद से वे फिल्मी दुनिया में आ गईं. खास बात ये है कि अक्षरा एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ बहुत अच्छी सिंगर भी हैं. उन्होंने भोजपुरी में कई गाने भी गए हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आए. इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्मों के साथ साथ टीवी में भी काम करती रही हैं. उन्होंने काला टीका, सर्विस वाली बहू और पोरस में भी काम किया. (Bhojpuri Actress Qualification)
मोनालिसा
एक्ट्रेस मोनालिसा के जलवे स्क्रीन पर कमाल के होते हैं, कुछ वक्त पहले भोजपुरी की ये एक्ट्रेस स्टार प्लस के शो ‘नजर’ में भी नजर आई थीं. एक्ट्रेस भोजपुरी की सक्सेसफुल अदाकाराओं में से एक हैं. मोनालिसा की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो कोलकाता यूनिवर्सिटी से एक्ट्रेस ने संस्कृत में ग्रेजुएशन पूरी की है. मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के तमाम सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं जैसे- खेसारी लाल यादव, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, रवि किशन, निरहुआ आदि. (Bhojpuri Actress Qualification)
आम्रपाली दुबे
एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे एक्टिव और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह तक उन्होंने हर कलाकार के साथ फिल्मों में काम किया है, लेकिन जो बात निरहुआ के साथ वे स्क्रीन पर छलकाती है, फैंस उनके मुरीद हो जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम्रपाली दुबे ने अपनी पढ़ाई 10वीं तक ही की है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने मुंबई के भावन्स कॉलेज (Bhavans College) से ग्रेजुएशन कंप्लीट की है. (Bhojpuri Actress Qualification)