Yami Gautam Expose Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री 'के बारे में यामी गौतम ने बताया इच्छा के खिलाफ जाकर करना पड़ा था यह काम...

Yami Gautam Expose Bollywood: Yami Gautam told about 'Bollywood Industry', this work had to be done against the wishes. Yami Gautam Expose Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री 'के बारे में यामी गौतम ने बताया इच्छा के खिलाफ जाकर करना पड़ा था यह काम.

Yami Gautam Expose Bollywood:  बॉलीवुड इंडस्ट्री 'के बारे में यामी गौतम ने बताया इच्छा के खिलाफ जाकर करना पड़ा था यह काम...
Yami Gautam Expose Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री 'के बारे में यामी गौतम ने बताया इच्छा के खिलाफ जाकर करना पड़ा था यह काम...

Yami Gautam Expose Bollywood:

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने करियर में बहुत कम हिट फिल्में दी हैं. और हर फिल्म के साथ वह अपनी परफॉर्मेंस में बेहद ही खूबसूरती से निखरकर सामने आई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का सच बताया. या यूं कहें कि उन्होंने इंडस्ट्री का पर्दाफाश किया है. यामी गौतम का कहना रहा कि उन्होंने कई फिल्में अपने करियर में बिना अपनी इच्छा से कीं. उन फिल्मों में उन्होंने इसलिए काम किया, क्योंकि उनकी टीम ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. इसमें एक 'सबसे बड़े स्टार' के साथ काम करने की सलाह भी शामिल रही. ऋतिक रोशन संग जो उन्होंने फिल्म 'काबिल' की थी, वह उनकी इच्छा के खिलाफ थी. (Yami Gautam Expose)

'काबिल', एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ती जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने संभाला था. ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में एक ब्लाइंड वॉइसओवर आर्टिस्ट का रोल अदा किया था. यामी गौतम ने इस फिल्म में इनकी पत्नी का रोल निभाया था, जिसका मृत्यू हो जाती है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सक्सेफुल रही थी, लेकिन यामी गौतम का कहना रहा कि उनका रोल किसी ने नोटिस ही नहीं किया और यह फिल्म उनके लिए काम नहीं कर पाई. (Yami Gautam Expose)

यामी ने किया बॉलीवुड इंडस्ट्री को किया एक्स्पोज :