Teaser of 'Kanguwa' : रोंगटे खड़े कर देगा 'कंगूवा' का टीजर, खूंखार अवतार में दिखे सूर्या-बॉबी, यहाँ देखें विडियो...
Teaser of 'Kanguwa': The teaser of 'Kanguwa' will give you goosebumps, Surya-Bobby seen in ferocious avatar, watch the video here... Teaser of 'Kanguwa' : रोंगटे खड़े कर देगा 'कंगूवा' का टीजर, खूंखार अवतार में दिखे सूर्या-बॉबी, यहाँ देखें विडियो...




Teaser of 'Kanguwa' :
नया भारत डेस्क : साउथ सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी फिल्म 'कंगूवा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ाने के लिए मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। (Teaser of 'Kanguwa')
कैसा है फिल्म का टीजर?
टीजर की शुरूआत में बैक-टू-बैक कई भयानक सीन्स दिखाए जाते हैं, जिसे देख आपको ऐसा लगेगा जैसे आप कोई हाॅरर फिल्म देख रहे हैं। वहीं टीजर में सूर्या और बॉबी देओल एक दम से अलग और खूंखार अंदाज में दिख रहे हैं। खासकर बाॅबी जो इस फिल्म से साउथ डेब्यू कर रहे हैं। 'कंगूवा' में बाॅबी उधिरन के रूप में नजर आएंगे, जो बेहद खूंखार दिखता है। वहीं फिल्म में सूर्या कंगुवा उर्फ कंगा की भूमिका निभा रहे हैं। दोनों स्टार्स का लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। (Teaser of 'Kanguwa')
कंगुवा का ये टीजर बेहद धमाकेदार और रोचक है, जो आउट होने के साथ इंटरनेट पर छा गया है। फैंस ना सिर्फ इसे पसंद कर रहे हैं बल्कि टीजर के कमेंट सेक्शन में तारीफ करते दिख रहे हैं। इस टीजर को देखने के बाद इस फिल्म को लेकर आपकी भी एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है और आप इसकी रिलीज के लिए इंतजार नहीं कर पाएंगे। (Teaser of 'Kanguwa')
'कांगुवा' के बारे में
बता दें कि फिल्म 'कांगुवा' में सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी के अलावा जगपति बाबू , योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, केएस रविकुमार और कई अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'कांगुवा' से बॉबी देओल और दिशा पाटनी अपना तमिल डेब्यू कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म एक फैंटसी एक्शन ड्रामा है। सूर्या और बॉबी देओल की जोड़ी को एक साथ देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है।