How to Clean Burnt Pan : जली कढ़ाई को साफ़ करने में हो रही है परेशानी! तो इन सीक्रेट टिप्स का करें इस्तेमाल, हो जाएगी बिलकुल नई जैसी...
How to Clean Burnt Pan: Difficulty in cleaning burnt pan! So use these secret tips, you will become like new... How to Clean Burnt Pan : जली कढ़ाई को साफ़ करने में हो रही है परेशानी! तो इन सीक्रेट टिप्स का करें इस्तेमाल, हो जाएगी बिलकुल नई जैसी...




How to Clean Burnt Pan :
नया भारत डेस्क : जले हुए काले बर्तनों को साफ करना किसी मुसीबत से कम नहीं है। एक बार जला हुआ तेल किसी बर्तन पर चिपक जाए तो उसे निकालने के लिए घंटों रगड़ना पड़ता है। अगर बर्तन ठंडा हो जाए तो ये काम और भी मुश्किल हो जाता है। ज्यादातर गृहणी बर्तनों के कालेपन से परेशान रहती है। कई बार कामवाली भी बर्तनों को इतना साफ नहीं मांजती हैं। ऐसे में अगर कभी आपकी कढ़ाई या पैन जल जाए तो उसे मिनटों में साफ कर सकते हैं। जानिए जली कढ़ाई को कैसे साफ करते हैं? (How to Clean Burnt Pan)
जली कढ़ाई को साफ करने का सीक्रेट
-
सबसे पहले जली हुई कढ़ाई या किसी भी बर्तन को फुल पानी से भर लें और गैस पर गर्म होने के लिए रख दें।
-
गर्म पानी से जली हुई कढ़ाई में सिर्फ चम्मच की मदद से परत को हटाने की कोशिश करें।
-
इस तरह से काफी चिकनाई छूट जाएगी। पानी को खूब अच्छी तरह से उबलने देना है और इसे 5 मिनट तक उबाल लें।
-
अब पानी को ठंडा होने के लिए थोड़ी देर छोड़ दें और कलछी या चम्मच से हल्का खुरचते हुए साफ करें।
-
अब आपको एक सैंड पेपर लेना है जो घरों में कई बार पड़े होते हैं या मार्केट से सस्ते में मिल जाते हैं।
-
अब इसमें से एक टुकड़ा लेकर जली हुई कढ़ाई पर रगड़ते हुए साफ करें और छोड़ा बर्तन धोने वाला सोप लगा लें।
-
इससे थोड़ा रगड़ने पर ही कढ़ाई अच्छी तरह से साफ हो जाती है और नई जैसी दिखने लगेगी।
-
अगर आपके पास सैंड पेपर नहीं है तो आप पुराने इस्तेमाल किए हुए फॉयल पेपर का भी उपयोग कर सकते हैं।
-
फॉयल पेपर की मदद से भी जले हुए बर्तनों को आसानी से साफ किया जा सकता है।