Fashion Tips: डिफरेंट और स्टाइलिश लुक के लिए प्लाजो के साथ कैरी करे ये टॉप, गर्मियों में आएगी बेहतरीन लुक.
Fashion Tips: Carry this top with a plazo for a different and stylish look, the best look will come in summer. Fashion Tips: डिफरेंट और स्टाइलिश लुक के लिए प्लाजो के साथ कैरी करे ये टॉप,गर्मियों में आएगी बेहतरीन लुक.




Fashion Tips :
गर्मियों में महिलाएं ऐसे आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं जो बहुत कंफर्टेबल हों. ऐसे में आप प्लाजो भी वियर कर सकती हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि आप इसके साथ कुर्ती ही पहनें. आप इसके साथ कई तरह के स्टाइलिश टॉप कैरी कर सकती हैं. आइए जानें आप किस तरह के टॉप प्लाजो के साथ स्टाइल कर सकती हैं.(Fashion Tips)
प्रिंटेड क्रॉप टॉप – आप प्लाजो के साथ प्रिंटेड क्रॉप टॉप पहन सकती हैं. क्रॉप टॉप इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. फ्लोरल प्रिंट वाले टॉप आपको एक स्टालिश लुक देंगे. इसके साथ आप हील कैरी कर सकती हैं. (Fashion Tips)
स्पेगेटी क्रॉप टॉप – प्लाजो के साथ आप स्पेगेटी क्रॉप टॉप पहन सकती हैं. स्पेगेटी क्रॉप टॉप गर्मियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हैवी ऑक्साइड नेकलेस कैरी कर सकती हैं. (Fashion Tips)
टी शर्ट पहनें – आप प्लाजो के साथ टी शर्ट भी पहन सकती हैं. ये आपको कूल और स्टाइलिश लुक देगा. डे आउटिंग के लिए के लिए ये आउटफिट एकदम परफेक्ट है. इस तरह के आउटफिट में आप बहुत कंफर्टेबल महसूस करेंगे. (Fashion Tips)
हैवी एंब्रॉयडरी टॉप – अगर आप कहीं पार्टी या किसी खास अवसर के लिए प्लाजो पहनना चाहती हैं तो इसके साथ हैवी एंब्रॉयडरी टॉप कैरी करें. इसमें आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी. (Fashion Tips)