Tulsi Rules: तुलसी पत्र को तोड़ने से पहले उससे जुड़े जरूरी नियमों के बारे में जान लीजिये, वरना रुष्ट हो जाएगी देवी मां...

Tulsi Rules: Before breaking the Tulsi leaf, know about the important rules related to it, otherwise the Mother Goddess will get angry. Tulsi Rules: तुलसी पत्र को तोड़ने से पहले उससे जुड़े जरूरी नियमों के बारे में जान लीजिये, वरना रुष्ट हो जाएगी देवी मां...

Tulsi Rules: तुलसी पत्र को तोड़ने से पहले उससे जुड़े जरूरी नियमों के बारे में जान लीजिये, वरना रुष्ट हो जाएगी देवी मां...
Tulsi Rules: तुलसी पत्र को तोड़ने से पहले उससे जुड़े जरूरी नियमों के बारे में जान लीजिये, वरना रुष्ट हो जाएगी देवी मां...

Tulsi Rules :

 

नया भारत डेस्क : हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके साथ ही आर्थिक तौर पर भी लाभ मिलता है। विशेष धार्मिक मान्यता रखती है. तुलसी की नियमित तौर पर पूजा करने से व्यक्ति के जीवन पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों का आशीर्वाद बना रहता है. (Tulsi Rules)

विभिन्न धार्मिक अवसरों पर तुलसी के पौधे की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में यदि आपके घर पर भी तुलसी का पौधा है और आप पूजा-पाठ के दौरान उसकी पत्तियां तोड़ते हैं, तो आपको तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय कुछ एक बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, ताकि तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय की गई गलतियों से आपको कोई नुकसान ना होने पाए. चलिए जानते हैं… (Tulsi Rules)

तुलसी की पत्तियों को तोड़ते समय ध्यान रखने योग्य बातें

जब भी आप तुलसी की पत्तियों को तोड़े तो ध्यान रहे कभी भी तुलसी की पत्तियों को तोड़ते समय आपका नाखून तुलसी की पत्तियों पर नहीं छूना चाहिए, आपको हमेशा अपनी उंगली का इस्तेमाल करके तुलसी की पत्तियां तोड़नी चाहिए. (Tulsi Rules)

अगर आप बिना स्नान किए तुलसी को हाथ लगाते हैं, तो इससे आपके जीवन में मौजूद सारी खुशियां समाप्त हो जाती हैं.

घर में कभी भी आपको भूल से भी तुलसी का सूखा हुआ पौधा नहीं रखना चाहिए,, सूखे हुए तुलसी के पौधे का हमेशा किसी पवित्र नदी में सराहा देना चाहिए, अन्यथा आपको पापड़ सकता है. (Tulsi Rules)

महिलाओं और लड़कियों को कभी भी मासिक धर्म के दिनों में तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए, इससे आपके जीवन में अनिष्ट होता है.

तुलसी की पत्तियों को कभी भी रविवार के दिन, एकादशी या अमावस्या और चतुर्दशी के दिन नहीं तोड़ना चाहिए, अन्यथा आपको धन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

तुलसी की पत्तियों को कभी भी सूर्यास्त होने के बाद नहीं तोड़ना चाहिए, ऐसा करना आपको पाप का भागीदार बना सकता है.

जब भी कभी चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण पड़ रहा हो, तो उस दौरान तुलसी को तोड़ने पर आपके जीवन में इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिलता है. (Tulsi Rules)