Weight Loss Drink : वजन घटाने के लिए पीएं ये मैजिक ड्रिंक, मिलेंगे कई और भी फायदे, इस तरह करें सेवन...
Weight Loss Drink: Drink this magic drink for weight loss, you will get many other benefits, consume it like this... Weight Loss Drink : वजन घटाने के लिए पीएं ये मैजिक ड्रिंक, मिलेंगे कई और भी फायदे, इस तरह करें सेवन...




Weight Loss Drink :
नया भारत डेस्क : सिटिंग जॉब्स ने मोटापे को बढ़ाने में और मदद की है। ऐसे में लोग फिटनेस और वजन को कंट्रोल करने के लिए न जाने क्या क्या करते हैं। कुछ लोग मोटापा कम करने के लिए घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं। दादी नानी की बताई ऐसी कई चीजें हैं जो आपके वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज कर देती हैं। (Weight Loss Drink)
हालांकि एक बात हमेशा याद रखें कि कोई भी चीज तुरंत असर नहीं दिखाती है। कड़ी मेहनत और महीनों के इंतजार के बाद ही फल मिलता है। अगर आप अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा मैजिक ड्रिंक बता रहे हैं जिससे आपका मोटापा जल्दी कम होने लगेगा। साथ ही इससे शरीर को कई फायदे भी मिलते हैं। जानिए क्या है ये मैजिक ड्रिंक और कैसे काम करता है। (Weight Loss Drink)
क्या है यह मैजिक ड्रिंक
ये मैजिक ड्रिंक कुछ और नहीं बल्कि हींग का पानी है। हींग वाला पानी पीने से मोटापा तेजी से कम होता है। हींग में ऐसे तत्त्व पाए जाते हैं जो पेट और पाचन को मजबूत बनाते हैं। हींग में फाइबर, कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि हींग का पानी वेट लॉस में भी मदद करता है। हींग का पानी मेटाबोलिज्म को ठीक रखता है और मोटापा कम करता है। (Weight Loss Drink)
हींग का पानी पीने के फायदे
-
मेटाबॉलिज्म बढ़ाए- अगर आप सुबह हींग का पानी पीते हैं तो इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है। हींग का पानी पीने से शरीर में फुर्ती आ जाती है और इससे मोटापा कम करने में मदद मिलती है। (Weight Loss Drink)
-
चर्बी घटाए- हींग में ऐसे कई कंपाउंड्स पाए जाते हैं जो जमा चर्बी को धीरे-धीरे कम करते हैं। इसलिए वजन घटाने के लिए हींग का पानी फायदेमंद माना जाता है। (Weight Loss Drink)
-
डाइबिटीज में फायदेमंद- डायबिटीज के मरीज के लिए हींग के पानी काफी फायदेमंद साबित होता है। इसमें हइपोग्लाइसेमिक मौजूद होता हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कम करता है। इसलिए मधुमेह के रोगियों को हींग का पानी पीते रहना चाहिए। (Weight Loss Drink)
-
गैस एसिडिटी को दूर करे- पेट की समस्याओं का रामबाण इलाज है हींग का पानी। रोजाना हींग का पानी पीने से गैस, सूजन और पेट दर्द जैसी समस्या से राहत मिलती है। (Weight Loss Drink)
कैसे बनाएं हींग का पानी
- 1 गिलास पानी ले लें
- पानी में 1 चुटकी पिसी हुई हींग मिला दें
- इसे हल्का गुनगुना कर लें
- तैयार है हींग का पानी
- इसे सुबह खाली पेट पी लें
- स्वाद के लिए इसमें थोड़ा गुड़ या नींबू भी मिला सकते हैं