WhatsApp Upcoming New Feature : छोटे बिजनेसमेन की होने वाली है मौज! WhatsApp लेकर आ रहा है ये शानदार फीचर, अब ये काम होगा और भी आसान...
WhatsApp Upcoming New Feature: Small businessmen are going to have fun! WhatsApp is bringing this great feature, now this work will become even easier... WhatsApp Upcoming New Feature : छोटे बिजनेसमेन की होने वाली है मौज! WhatsApp लेकर आ रहा है ये शानदार फीचर, अब ये काम होगा और भी आसान...




WhatsApp Upcoming New Feature:
नया भारत डेस्क : वॉट्सऐप अपने यूजर्स को क्लीन एंड इजी इंटरफेस उपलब्ध कराता है जिसकी वजह से इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है। यह सिर्फ चैटिंग ही नहीं बल्कि वॉइस कॉल और वीडियो कॉल जैसी सुविधा भी देता है। यही कारण है कि लोग अपने रिलेटिव्स और फ्रेंड्स से कनेक्ट रहने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। (WhatsApp Upcoming New Feature)
मेटा के स्वामित्व वाला यह मैसेजिंग ऐप समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है ताकि यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिले और लोग बोर न हो। वॉट्सऐप की तरफ से हाल ही के कुछ महीनों में कई सारे फीचर्स लॉन्च किए गए हैं। अब कंपनी एक और नया फीचर लाने जा रही है। हालांकि यह फीचर नॉर्मल यूजर्स के लिए न होकर छोटे व्यापारियो के लिए होगा। (WhatsApp Upcoming New Feature)
छोटे व्यापारियों की हुई बल्ले-बल्ले
आपको बता दें कि वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जो छोटे बिजनेसमैन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। कंपनी के इस अपकमिंग फीचर का नाम Business Cloud API है। फिलहाल अभी इस फीचर को डेवलप कर रही है। इसके बाद यह फीचर बीटा यूजर्स को रोलआउट किया जाएगा। सभी टेस्टिंग होने के बाद ही ये नॉर्मल यूजर्स के लिए रिलीज होगा। (WhatsApp Upcoming New Feature)
आपको बता दें कि वॉट्सऐप का Business Cloud API फीचर रिलीज होने के बाद छोटे बिजनेस मैन यूजर्स क्लाउड एपीआई के जरिए अपने ग्राहकों के साथ हुई बातचीत को सुरक्षित रख पाएंगे। ध्यान रहे कि वॉट्सऐप ने हाल ही में ऐलान किया था कि अब यूजर्स को चैट बैकअप के लिए फ्री स्पेस नहीं मिलेगा। वॉट्सऐप चैट का बैकअप अब गूगल ड्राइव का हिस्सा होगा जिसमें अधिकतम 15GB तक का बैकअप लिया जा सकता है। (WhatsApp Upcoming New Feature)
अब जब वॉट्सऐप Business Cloud API फीचर ला रही है तो इसमें यूजर्स को चैट बैकअप के लिए स्पेस की टेशन खत्म हो जाएगी। इसके यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के अपने ग्राहकों के साथ हुई बातचीत को पूरी तरह से सुरक्षित रख पाएंगे। (WhatsApp Upcoming New Feature)