The Man Broke the TV After Losing the Bet : 16 लाख रूपए की शर्त हार गया शख्स, गुस्से से हो गया आगबबूला, फिर किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख लोगो के भी उड़ गये होश- देखें विडियो...
The Man Broke the TV After Losing the Bet: The man lost a bet of Rs 16 lakh, got furious, then did something like this, people were shocked after seeing the scene - watch video... The Man Broke the TV After Losing the Bet : 16 लाख रूपए की शर्त हार गया शख्स, गुस्से से हो गया आगबबूला, फिर किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख लोगो के भी उड़ गये होश- देखें विडियो...




The Man Broke the TV After Losing the Bet :
नया भारत डेस्क : जरा सोचिए कि अगर कोई शर्त में लाखों रुपये हार जाए तो उसकी क्या हालत होगी. ये सोचकर ही अजीब लगता है, पर एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. वह शर्त में लाखों रुपये हार गया और हारने के बाद वह ऐसा भड़का कि गुस्से में फिर अपना ही नुकसान कर बैठा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. (The Man Broke the TV After Losing the Bet)
दरअसल, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के रहने वाले एक शख्स ने ‘सुपर बाउल 2024’ फुटबॉल लीग के एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में शर्त लगाई थी और वो भी 20 हजार डॉलर यानी करीब साढ़े 16 लाख रुपये की और वो शर्त हार गया. इसके बाद वह ऐसा बौखलाया कि गुस्से में अपना टीवी ही तोड़ दिया. इतना ही नहीं, उसने जिससे शर्त लगाई थी, उसे भी झगड़ने के लिए चला गया. हालांकि एक शख्स ने उनके झगड़े को पल में खत्म कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जीतने वाला शख्स कैसे खुशी मना रहा है, जबकि हारने वाला गुस्से में है और ये गुस्सा उसने सीधे टीवी पर उतार दिया. (The Man Broke the TV After Losing the Bet)
देखिए वीडियो-
— Cxpium (@copiumx) February 12, 2024