Jalpari Ka Video: समुद्र के बीचों-बीच अनोखे जीव को देख अचंभित हुए लोग...हिल गया पूरा इंटरनेट, बोले- जलपरी है ये । देखिए ये वीडियो...

Jalpari Ka Video: People were surprised to see a unique creature in the middle of the sea... the whole internet was shaken, said - this is a mermaid. Watch this video... Jalpari Ka Video: समुद्र के बीचों-बीच अनोखे जीव को देख अचंभित हुए लोग...हिल गया पूरा इंटरनेट, बोले- जलपरी है ये । देखिए ये वीडियो...

Jalpari Ka Video: समुद्र के बीचों-बीच अनोखे जीव को देख अचंभित हुए लोग...हिल गया पूरा इंटरनेट, बोले- जलपरी है ये । देखिए ये वीडियो...
Jalpari Ka Video: समुद्र के बीचों-बीच अनोखे जीव को देख अचंभित हुए लोग...हिल गया पूरा इंटरनेट, बोले- जलपरी है ये । देखिए ये वीडियो...

Jalpari Ka Viral Video:

 

बचपन में आपने दादा-दादी से जलपरी और भूत से जुड़ी कहानियां खूब सुनी होंगी. ऐसी किस्से कहानियों तक ही सीमित होते हैं. वास्तविकता में इनका दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं होता है. लेकिन समय-समय पर इनसे जुड़े कुछ ऐसे दृश्य सामने आ जाते हैं, जिसे देख लोग सोच में पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक जीव दिखाई दे रहा है उसका आधा हिस्सा इंसानों की तरह तो आधा मछली की तरह है. लोग उसे देखते ही जलपरी का नाम दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आने के बाद नई बहस सी छिड़ गई है. (Jalpari Ka Viral Video)

समुद्र में दिखी जलपरी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि समुद्र के बीचों-बीच एक टीले पर एक अजीब सी चीज दिखाई दे रही है. उसका आधा हिस्सा लड़की जैसा और आधा हिस्सा मछली के जैसा दिखाई दे रहा है. जिस तरह से जलपरी को लेकर लोगों के मन में धारणा होती है ठीक वैसी ही वो लग रही है. कथित तौर पर जलपरी इस दौरान धूप सेकती दिखाई दे रही है. कुछ देर तक उसने कैमरे की तरफ देखा और वापस समुद्र में कूद गई. हालांकि ज्यादातर लोग इस वीडियो को फेक ही बता रहे हैं.  (Jalpari Ka Viral Video)

आंखों पर नहीं होगा विश्वास

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है. कुछ लोग इस जीव के जलपरी ही मान रहे हैं तो कुछ लोग फेक बता रहे हैं. अब इस वीडियो की सच्चाई क्या है इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं. ना ही इसकी सत्यता की पुष्टि करते हैं. कथित तौर पर जलपरी के इस वीडियो को @nitesh_sriv नाम के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है. साथ ही सवाल किया गया है कि क्या ये सच है?’ (Jalpari Ka Viral Video)