Diabetes management : आपके भी घर में कोई है डायबिटीज का मरीज, तो उनके लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं ये जूस और पाउडर….
Diabetes management: If you also have a diabetic patient in your house, then these juices and powders can prove to be good for them. Diabetes management : आपके भी घर में कोई है डायबिटीज का मरीज, तो उनके लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं ये जूस और पाउडर.




Diabetes Care product management :
डायबिटीज या Blood Sugar Level : हाई रहने की समस्या आजकल बहुत ही कॉमन है। यहां पर आपको 5 Diabetes Care Products की जानकारी दी जा रही है।
आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में जो बीमारियां काफी तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही हैं उनमें डायबिटीज या मधुमेह प्रमुख है। डायबिटीज हो जाने पर ग्लूकोज एनर्जी में नहीं बदल पाता है और ब्लड में इकट्ठा होने लगता है। लंबे समय तक ऐसा होते रहने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं जैसे कि हार्ट प्रॉब्लम, आंखों की रोशनी और किडनी से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती हैं। यहां पर आपको 5 Diabetes Care प्रोडक्ट्स की जानकारी दी जा रही है जिनसे डायबिटीज को मैनेज करने में मदद मिल सकती है। यह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट हैं और अभी आपको बहुत ही किफायती कीमत में मिल जाएंगे। (Diabetes management)
इस Diabetes Care जूस में करेला, जामुन, बेलपत्र, तुलसी, नीम जैसे 11 रिसर्च आधारित शक्तिशाली हर्ब्स हैं। यह ब्लड शुगर लेवल और इसके उतार-चढ़ाव को कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है। इसके साथ ही यह इंसुलिन के प्रति सेल्स के रिस्पॉन्स को सुधारने और डायबिटीज के अन्य लक्षणों को भी दूर करने में मदद कर सकता है। (Diabetes management)
यह कंप्लीट, बैलेंस्ड न्युट्रिशन सप्लिमेंट है जिसे खासतौर पर एडल्ट डायबिटिक लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। यह शुगर फ्री है और प्रोटीन के साथ अन्य न्युट्रिएंट्स का रिच सोर्स है। ब्रांड के मुताबिक इसे वेट मैनेजमेंट के लिए पार्शियल या फुल मील रीप्लेसमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हार्ट हेल्थ को सही रखने में भी मददगार हो सकता है। (Diabetes management)
इस Best Sellers in Diabetes Care प्रोडक्ट को शुगर के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यह शुगर फ्री और बहुत ही कम कैलरी वाला प्रोडक्ट है। इसे चाय, कॉफी या किसी भी फूड में स्वीटनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग हेल्थ कॉन्शस हैं और कम कैलरी लेना चाहते हैं वह भी इसे शुगर की जगह ले सकते हैं। (Diabetes management)
यह Best Sellers in Diabetes Care बेहद किफायती है। इसमें करेला और जामुन का जूस है जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में कारगर माने जाते हैं। करेला और जामुन को इंस्टेटाइनल ट्रैक की सफाई और उसे इंफेक्शन फ्री रखने में भी मददगार माना जाता है। इसमें विटामिन सी के साथ ही अच्छे हेल्थ के लिए जरूरी आयरन और अन्य मिनरल्स भी होते हैं। (Diabetes management)
इस बेस्ट सेलर डायबिटिक केयर प्रोडक्ट की 100 ग्राम मात्रा में 22 ग्राम तक प्रोटीन होता है। इसके अलावा डाइटरी फाइबर और 20 जरूरी विटामिन और मिनरल्स भी हैं। आप इसे ब्रेकफास्ट में ले सकते हैं। इससे डाइजेशन को ठीक रखने और पूरे दिन एनर्जेटिक बने रहने में मदद मिल सकती है। (Diabetes management)