Workout Eating Tips: वर्कआउट के बाद कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, सारी मेहनत हो सकती है बेकार...

Workout Eating Tips: These 5 things should never be eaten after workout, all the hard work can go in vain... Workout Eating Tips: वर्कआउट के बाद कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, सारी मेहनत हो सकती है बेकार...

Workout Eating Tips: वर्कआउट के बाद कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, सारी मेहनत हो सकती है बेकार...
Workout Eating Tips: वर्कआउट के बाद कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, सारी मेहनत हो सकती है बेकार...

Avoid These Food Post Workout: 

 

हमारी ओवरऑल हेल्थ कैसी होगी, ये इस बात पर डिपेंड करती है कि हम कितनी एक्सरसाइज करते हैं और डाइट कैसी लेते हैं. हर व्यक्ति के लिए इस बात को समझना बेहद जरूरी है कि फिट रहना हमारे लिए जरूरी है न कि मजबूरी। फिट रहने के लिए बहुत सी चीजों पर ध्यान देना जरूरी होता है। इसलिए वर्कआउट के बाद सही आहार बेहद जरूरी होता है। सुबह जागने के बाद काफी लोग मॉर्निंग वॉक या जिम में पसीना बहाने को तरजीह देते हैं. इसके बाद नाश्ते में अगर वो कुछ उल्टा पुल्टा खाएंगे तो मेहनत बेकार हो सकती है. मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि हमें वर्कआउट के बाद क्या-क्या नहीं खाना चाहिए. (Workout Eating Tips)

1. फ्राइड फूड -

How much will fried foods harm your heart? - Harvard Healthतली हुई चीजों में अनहेल्दी फैट्स काफी ज्यादा होते हैं, जो न्यूट्रिएंट्स के एब्जॉर्ब्शन को स्लो कर सकते हैं, इसलिए बेहतर है कि आप डीप्र फाइड चीजों से तौबा कर लें, इसकी बजाए, ग्रिल्ड चिकन या फिश को चुने. आप चाहें तो प्लांट बेस्ड हेल्दी प्रोटीन को पोस्ट वर्कआउट मील के तौर पर शामिल कर सकते हैं. (Workout Eating Tips)

2. मसालेदार चीजें -

मसालेदार भोजन: लाभ, पोषण और जोखिमहाइली स्पाइसी फूड हमारे टेस्ट को जरूर सैटिस्फाई करता हो, लेकिन सेहत के लिहाज से बिलकुल भी अच्छा नहीं है, खाकर अगर आप वर्कआउट के बाद इसका सेवन करते हैं तो इससे डाइजेशन में दिक्कतें आ सकती हैं. इसके अलावा हार्टबर्न की शिकायत भी हो सकती है. मसाले को ज्यादा पकाने पर पोषक तत्व भी खत्म होने लगते हैं. बेहतर है कि आप ऐसी चीजें खाएं जो ज्यादा स्पाइसी न हों. (Workout Eating Tips)

3. स्वीट फूड -

मीठा खाने के हैं शौकीन, तो इस तरह बनाएं मिठाई से चाट -मीठी चीजें काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं, खासकर मिठाई, कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम और हलुआ खाना हम काफी पसंद करते हैं, लेकिन वर्कआउट के तुरंत बाद इनका सेवन करेंगे तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है. जो कैलोरी आपने एक्ससाइज के जरिए घटाई है. (Workout Eating Tips)

4. शराब -

Alcohol And Its Effects: महिलाओं को कैसे प्रभावित करती है शराब? जानें क्या  है शरीर में इससे होने वाले बदलाव - alcohol affects women differently than  men know what happens inside yourशराब वैसे तो हमेशा से सेहत की दुश्मन रही है, लेकिन एक्सरसाइज के बाद अगर आप इसका सेवन करते हैं तो ये डिहाइड्रेशन की वजह बन सकती है साथ ही मसल्स के रिपेयर होने में मु्श्किलें आती हैं. ये हार्ट के लिए भी नुकसानदेह है. बेहतर है कि आप पानी, हर्बल टी और इलेक्ट्रोलाइट रिच ड्रिंक लें. (Workout Eating Tips)

5. कच्ची सब्जियां -

क्या कच्ची सब्जियाँ आपके लिए बेहतर हैं? • कैथे फ्रेडरिक

कच्ची सब्जियों में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है जिसे आप व्यायाम के बाद खाएंगे तो पेट फूलने की शिकायत हो सकती हैं. कुक्ड वेजिटेबल्स को डाइजेस्ट करना आसान होता है. यहा तक कि स्टीम्ड वेजिटेबल से भी कोई परेशानी नहीं है. (Workout Eating Tips)