Infertility Problems : महिला और पुरुष में बढ़ रहे है बांझपन का खतरा, अगर दिख रहे है ये लक्षण तो हो जाये सावधान, जाने इसे बचाव के तरीके...
Infertility Problems: The risk of infertility is increasing in men and women, if these symptoms are visible then be careful, know the ways to prevent it... Infertility Problems : महिला और पुरुष में बढ़ रहे है बांझपन का खतरा, अगर दिख रहे है ये लक्षण तो हो जाये सावधान, जाने इसे बचाव के तरीके...




Infertility Problems :
नया भारत डेस्क : माता-पिता बनना हर कपल का सपना होता है, लेकिन कुछ मामलों में महिला या पुरुष कुछ कारणों से बांझपन यानी इनफर्टिलिटी का शिकार हो जाते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, अगर कोई कपल शादी के एक साल तक बिना किसी प्रोटेक्शन के शारीरिक संबंध बनाता है और फिर भी महिला कंसीव नहीं कर पाती है तो इसको इनफर्टिलिटी कहते हैं. लेकिन लोगों को इसके बारे में सही जानकारी नहीं है. अगर शादी के कुछ महीनों में ही कंसीव नहीं होता है तो महिलाएं मानसिक दबाव में आ जाती हैं. इस वजह से उनकी फर्टिलिटी पर गंभीर असर पड़ता है. ऐसे में ये जरूरी है कि आपको इनफर्टिलिटी की सही जानकारी और इसके लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए. (Infertility Problems)
डॉ. चंचल शर्मा का कहना है कि शादीशुदा जोड़ों की यह समस्या होती है कि वे शादी के दो से चार महीने के भीतर ही रिजल्ट चाहते हैं. जब ऐसा नहीं हो पाता है तो महिला पर दबाव डाला जाता है. वह इस वजह से मेंटल स्ट्रेस में चली जाती है. जिससे बांझपन की समस्या और भी बढ़ सकती है. ऐसे में इससे बचना चाहिए. (Infertility Problems)
पुरुषों को भी बांझपन
डॉ चंचल कहती हैं कि आज के समय में निसंतानता की समस्या का कारण आधुनिक जीवनशैली और खानपान से जुड़ा है. बांझपन की समस्या केवल महिला को नहीं बल्कि पुरुषों को भी होती है. लेकिन अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है. आइए जानते हैं कि इनफर्टिलिटी के कारण क्या हैं. (Infertility Problems)
क्या हैं बांझपन के कारण ( लाइफस्टाइल से जुड़े)
खान-पान से जुड़ी बुरी आदत
डाइट में पर्याप्त पोषक तत्व न होना
नियमित रूप से योगा या व्यायाम न करना
पर्याप्त नींद न लेना
देरी से शादी करना
ये बीमारियां हैं कारण
महिलाओं में ट्यूबल ब्लॉकेज, एंडोमेट्रिओसिस, पीसीओडी हाइड्रोसालपिनक बीमारियों के कारण महिलाएं बांझपन का शिकार हो जाती हैं. जबकि पुरुषों मेंकम शुक्राणु बनना, निल शुक्राणु, शुक्राणु के आकर में गड़बड़ी के कारण फर्टिलिटी प्रभावित होती है. (Infertility Problems)
आसान है इलाज
डॉ चंचल बताती हैं कि आयुर्वेद में5000 साल पुरानी पंचकर्म चिकित्सा से इनफर्टिलिटी (निसंतानता) की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है. पंचकर्म के उत्तर बस्ती से रोगी के दोषों पर काम करके इस परेशानी का इलाज किया जा सकता है. (Infertility Problems)